हनुमानगढ़। टाउन की फाटक गौशाला बरकत कॉलोनी में श्री गौ सेवा संस्थान द्वारा एक सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 19 मई 2025 से 25 मई 2025 तक प्रतिदिन दोपहर 2:15 बजे से प्रभु इच्छा तक किया जाएगा। संस्थान के अध्यक्ष मुरलीधर अग्रवाल ने बताया कि यह पावन कथा परम पूज्य श्री गोविंद दास जी ऋषिकेश वालों के मुखारविंद से संपन्न होगी। कथा के पूर्व, 18 मई 2025 को प्रातः 7:15 बजे मूर्ति स्थापना की जाएगी। इस धार्मिक कार्यक्रम की शुरुआत 17 मई को शोभायात्रा, धर्म ध्वजा और कलश यात्रा के साथ होगी, जो सायं 4:30 बजे लक्ष्मी नारायण मंदिर, नई धान मंडी, हनुमानगढ़ टाउन से आरंभ होकर शहर के मुख्य बाजार मार्गों से गुजरते हुए फाटक गौशाला, बरकत कॉलोनी पहुंचेगी।
आज इस शोभायात्रा के दौरान संस्थान के सदस्य लक्ष्मी नारायण मंदिर से मूर्तियां लेकर बैंड-बाजों, डीजे और भक्ति संगीत के साथ नाचते-गाते हुए फाटक गौशाला पहुंचे। श्रद्धालु भक्ति भाव से ओतप्रोत होकर पूरे मार्ग में भाग लेते देखे गए। कथा समापन समारोह 26 मई 2025 को प्रातः 8:15 बजे हवन और भंडारे के साथ किया जाएगा। इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है। श्री गौ सेवा संस्थान के अध्यक्ष मुरलीधर अग्रवाल ने जानकारी दी कि यह भागवत कथा स्वर्गीय श्रीमती निर्मला देवी अग्रवाल, धर्मपत्नी श्री मदनलाल अग्रवाल (साबुन वाले), निवासी सूरत, गुजरात की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है। उनके सुपुत्र श्री अमित अग्रवाल और श्री कपिल अग्रवाल ने इस भक्ति यज्ञ का संकल्प लिया है। श्री गौ सेवा संस्थान के सभी सदस्य आयोजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं और नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ प्राप्त करने की अपील की है। यह आयोजन धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक परंपरा और गौ सेवा के समर्पण का अद्भुत उदाहरण है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।