Video: हाफिज के बेटे ने लगवाए नारे, मोदी से लेंगे आजादी, दाऊद बनोगे हां भाई हां

0
583

पाकिस्तान: आंतकी हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद का एक वीडियो सामने आया है। इसमें तल्हा का चेहरा तो नजर नहीं आ रहा लेकिन वह लोगों को दाउद इब्राहिम का नाम लेकर भारत के लिए भड़का रहा है। ये ही नहीं इस वीडियो में वह नारेबाजी करता भी सुनाई पड़ रहा है..‘डंडे मारो.. हम फिर भी लेंगे आजादी, गोली से मारो…हम फिर भी लेंगे आजादी…मोदी से लेंगे आजादी, क्यों ना देगा आजादी ? हम तब भी लेंगे आजादी।’ इस बीच तल्हा मोदी के लिए अपशब्दों का भी इस्तेमाल करता है। इसके बाद तल्हा लोगों से पूछता है पुलिस बनोगे?

इसपर भीड़ कहती है ना भई ना, फिर वह चिल्लाते हुए पूछता है एसपी बनोगे फिर लोग चिल्लाते हैं ना भई ना, वह फिर पूछता है जज बनोगे ? भीड़ फिर चिल्लाकर जवाब देती है ना भई ना, इसके बाद तल्हा पूछता है बुरहान बनोगे ? भीड़ चिल्लाती है, हा भई हां, वह फिर पूछता है दाउद बनोगे ? भीड़ फिर चिल्ला देती है ‘हां भई हां।’

TOI की खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि यह वीडियो पांच फरवरी का है। उस दिन पाकिस्तान में कश्मीर दिवस मनाया गया था। लेकिन किसी भी कार्यक्रम में दाउद का ऐसा खुले तौर पर नाम पहले कभी नहीं लिया गया। फिलहाल भारत की इंटेलिजेंस एजेंसी डी कंपनी (D Company) और जैश ए मोहम्मद (JuD) के बीच का कनेक्शन ढूंढ रहा है।

वीडियो साभार TOI

वीडियो ने भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े कर दिये हैं क्योंकि ये पहला मौका है जब किसी पाकिस्तानी आतंकी संगठन ने सीधे-सीधे दाऊद इब्राहिम का जिक्र किया है। दाऊद 1993 में हुए मुंबई धमाकों के बाद कराची में रह रहा है। हालांकि पाकिस्तानी सरकार इस बात से इनकार करती आई है। दाऊद के नकली करेंसी, ड्रग्स और रियल एस्टेट के धंधे में शामिल होने की बात जगजाहिर है। भारतीय खुफिया एजेंसियां मानती हैं कि डी-कंपनी के पैसे का बड़ा हिस्सा आतंकवाद की फंडिंग पर खर्च होता है। ये वीडियो दाऊद के खिलाफ शिकंजा कसने में भारत के लिए अहम सबूत साबित हो सकता है।

हाफिज सईद को मुंबई हमले (26/11) का मास्टरमाइंड कहा जाता है। कुछ दिन पहले ही भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि वह साल 2008 के मुंबई हमले के मामले की फिर से जांच कराए और जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद पर आतंकवाद विरोधी कानून के तहत मुकदमा चलाए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now