नेशनल तेराकी प्रतिभागी वीर सिंह मीणा पुत्र पिता का मीणा समाज द्वारा सम्मान समारोह

0
114

शाहपुरा भीलवाड़ा भीलवाड़ा जिले का राष्ट्रीय स्तर तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले एवं भीलवाड़ा जिले का नाम रोशन करने वाले 11 वर्षीय मास्टर तेराक वीर सिंह मीणा का त्रिवेणी संगम पर स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा उपखंड क्षेत्र में ढिकोल उप तहसील में भीम नगर गांव के धन्ना लाल मीणा के पोत्र एवं कलमकार समाजसेवी महावीर प्रसाद मीणा के पुत्र वीर सिंह मीणा द्वारा भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल सिल्वर मेडल विजेता गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेने पर राजस्थान एवं जिले की प्रतिष्ठा बढ़ाने वाले नन्हे से बालक ने तैराकी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसको लेकर त्रिवेणी संगम पर मीणा समाज द्वारा मीणा समाज की धर्मशाला में पिता-पुत्र दोनों का गाजे बाजे ढोल धमाके के साथ श्रीफल देते हुए तिलक लगाकर माला पहना कर समाज की ओर से मान सम्मान का प्रतीक साफा पहनाया एवं मिठाई से मुंह मीठा कराया और समाज की प्रतिभा का सम्मान किया इस मौके परअध्यक्ष महावीर प्रसाद मीणा सचिव किसन लाल मीणा कोषाध्यक्ष कालू मीणा कजोड़ मीणा दुर्गा लाल मीणा तैराक रणवीर सिंह मीणा वीर सिंह मीणा लादू मीणा श्रीकिशन मीणा शंकर मीणा जमना मीणा ब्रह्मा मीणा मोहन मीणा कालू मीणा नाना मीणा कैलाश मीणा रामपाल मीणा गंगा राम मीणा सांवर मीणा मगना मीणा रामेश्वर मीणा बालू मीणा सहित मेवाड़ आम चौखला मीणा समाज के पंच पटेल कार्यकारिणी के सदस्य समाज जन मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।