महान संत सम्मेलन कीर्तन दरबार में शामिल होने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु रवाना

0
44

हनुमानगढ़। श्रीगुरू रविदास मन्दिर सेवा समिति द्वारा बंठिड़ा के डेरा बाबा पीपलदास गिल पत्ती में आयोजित महान संत सम्मेलन कीर्तन दरबार में शामिल होने के लिए रविवार को सैकड़ों श्रद्धालु बस के माध्यम से रवाना हुए। मन्दिर समिति अध्यक्ष रामपाल जाटव व सचिव विजय पाल सिंह ने बताया कि धर्म के प्रचार प्रसार के लिए व लोगों को धार्मिक ज्ञान से जोड़ने के उद्देश्य से डेरा बाबा पीपल दास गिल पती बठिंडा में महान संत सम्मेलन कीर्तन दरबार का आयोजन किया जा रहा है। उक्त सम्मेलन में गद्दीसीन हजूर महाराज संत निरंजन दास जी महाराज सहित अनेकों संत महापुरूष सम्मेलन में भाग लेगे व आमजन को गुरू की वाणी से जोड़कर प्रकाश की तरफ ले जायेगे।

उक्त कार्यक्रम में देश के हर कोने से श्रद्धालु भाग लेगे, मन्दिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं को संतों के दर्शन के लिए विशेष रूप से बस का प्रबंध करवाया गया है, जिससे सैकड़ों श्रद्धालु संत समागम में भाग लेने के लिए हनुमानगढ़ से रवाना हुए है। बस रवानगी से पहले सेवादार बाबा राम सिंह जी व आचार्य राजेंद्र के निबाण के सानिध्य में क्षेत्र की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की अरदास कर जय गुरूदेव के जयकारों के साथ रवाना हुए। इस मौके पर गुरु रविदास सेवा समिति हनुमानगढ़ के अध्यक्ष रामपाल जाटव, सचिव विजयपाल, कोषाध्यक्ष राजेंद्र मांड्या, मांड्या स्वाभिमान जन जागृति एकता मंच के प्रदेशाध्यक्ष नारायण नायक,  मोहन मांड्या, हेमचंद मांडिया,बलकीश चंद्र, सुमन, सोहनलाल, श्यामलाल रंगा, हनुमान रागेरा, नीरज डोसीवाल, विकास डोसीवाल, मोहनलाल कटारिया, विजय कुमार, राजकुमार जिनागल, राजकुमार नायक, प्रकाश मांड्या, रमेश कुमार गिरधारी, पूर्ण माण्डैया, नरेश माण्डैया, जागृति माण्डैया, कांता देवी, मीरा देवी, रमेश अर्जुन नायक , सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।