पाक खिलाड़ी जमान ने किया खुलासा, चैम्पियंस टॉफी में बुमराह-विराट ने की थी स्लेजिंग

उस वक्त मैं और अजहर अली बैटिंग कर रहे थे तो विराट कोहली लगातार कह रहे थे कि अरे एक विकेट निकल जाएगा, तो ये सारे आउट हो जाएंगे। बस एक को निकालो जल्दी।

0
475

नई दिल्ली: चैम्पियंस टॉफी के कुछ दिन बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी फखर जमान ने इंडिया टीम के खिलाड़ियों के बारें में सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने एक अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उन पर इस मैच में भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों खासतौर पर विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह ने स्लेजिंग की थी।

उन्होंने कहा, उस वक्त मैं और अजहर अली बैटिंग कर रहे थे तो विराट कोहली लगातार कह रहे थे कि अरे एक विकेट निकल जाएगा, तो ये सारे आउट हो जाएंगे। बस एक को निकालो जल्दी। जमान ने कहा, बुमराह भी इसमें पीछे नहीं रहे। उनकी गेंद पर मैं आउट हो गया था, लेकिन बाद में वह नो बॉल निकली। इसके बाद उन्होंने कहा, थोड़ा सामने भी रन बना ले, कब तक एेसे खेलेगा।

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने किसी तरह की लक्ष्मण रेखा पार नहीं की। यह पॉजिटिव स्लेजिंग थी, जो खेल में आम है। उन्होंने कहा, हर कोई चाहता है कि उनकी टीम जीते और इसके लिए वह हर तरह के हथकंडे अपनाते हैं।

बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तानी पारी के चौथे ओवर में जमान बुमराह की गेंद पर धोनी द्वारा कैच लिया गया। इससे पहले बुमराह ने उन्हें खूब परेशान किया था। लेकिन भारतीय टीम की खुशी ज्यादा देर नहीं टिक सकी, क्योंकि यह एक नो बॉल थी। उस समय फखर 3 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने 106 गेंदों पर 114 रन ठोक दिए थे।

ये भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी में रनआउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में जाकर हंसने लगे थे हार्दिक पांड्या, देखें Video

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी में हुए फाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 338 रन बनाए। मुकाबले में भारत को 180 रनों से करारी शिकस्त मिली थी। भारत की पानी महज 158 रनों पर ही सिमट गई थी।

भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम इंडिया की आधी टीम महज 54 रन पर ही पवेलियन लौट चुकी थी। वहीं भारत की ओर से सबसे अधिक हार्दिक पांड्या ने 76 रन बनाए थे। वहीं गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन बेहद महंगे गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने बिना कोई सफलता हासिल किए 70 रन दिए थे।

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now