कोरोना से लड़ने में लोगों और विभिन्न संस्थाओं ने किया सरकार को आर्थिक सहयोग, मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाए करीब साढ़े 55 लाख रूपए 

0
292
हनुमानगढ़। कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए जहां राजस्थान सरकार ने हरसंभव प्रयास किए वहीं सरकार का सहयोग करने के लिए बड़ी संख्या में लोग और सामाजिक संस्थाएं भी बढ़चढ़ कर आगे आई। सैंकड़ों लोगों और संस्थाओं ने मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक जनसहयोग किया। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 जून तक हनुमानगढ़ जिले में 179 लोगों और विभिन्न संस्थाओं ने कुल 55 लाख 38 हजार 749 रूपए का आर्थिक सहयोग दिया है। जिन्हें संबंधित बैंकों में जमा करवाया जा चुका है। इसमें सर्वाधिक 10 लाख रूपए का आर्थिक सहयोग हनुमानगढ़ केन्द्रीय सहकारी बैंक से और न्यूनतम 700 रूपए का सहयोग जनसेवक विक्रम सिंह मान की ओर से मिला है। इसके अलावा 2 लाख 31 हजार श्री अनिल कुमार ने, 2 लाख श्री जीवी संगरिया ने , 1 लाख 51 हजार श्री संजोग शुगर एंड इक्को पावर प्राइवेट लिमिटेड ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए हैं। इसके साथ ही 1 लाख 11 हजार शिवम एडीटिव प्राइवेट लिमिटेड और 1 लाख 11 हजार का ही सहयोग बेनीवाल ईंट उद्योग के श्री जयसिंह ने, 1 लाख 1हजार जिला कैमिस्ट एसोसिएशन और 1 लाख 11 हजार ही व्यापार संघ नोहर ने दिए हैं।  1-1 लाख का सहयोग करने वालों में सरदार वल्लभ भाई पटेल शिक्षा समिति, स्वामी शिक्षा समिति के श्री बिहारी लाल बंसल, शांति निकेतन एजुकेशन सोसाइटी के नाम शामिल है। इनके अलावा 96 हजार तेरा तेरा ईंट उद्योग, 91 हजार ललानाबास दिखनादा के ग्रामवासियों ने, 81 हजार क्षेत्रीय वन अधिकारी रावतसर स्टाफ ने, 75 हजार पूर्णसिंह पुत्र श्री किशन सिंह, 65 हजार 700 हनुमानगढ़ गैस एजेंसी, 61 हजार ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान भादरा शामिल है।
                                 51-51 हजार देने वालों में श्री विश्वनाथ हिसारिया एंड कंपनी,जंभेश्वर प्राणीहितकारी समिति, अखिल भारतीय प्रजापति संघ, सागर सिंह, संतोष इंटरप्राइजेज, डॉ संतलाल छिंपा, ग्रामवाली ललानाबास दिखनादा, महावीर इंटरनेश्नल, गंगा राइस मिल, जिला जाट समिति, श्री तरूण बंसल, कासनिया पेस्टिसाइज प्रोपराइटर, श्री रफीक मोहम्मद लोदी,व्यापार संघ हनुमानगढ़, राजस्थान पेंशनर्स समाज, महियावाली नवोदय एलुमनि सोसाइटी, एडवोकेट जाकिर हुसैन के नाम शामिल हैं। इसके अलावा 142 लोगों और संस्थाओं ने मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक सहयोग दिया है।
आप पञ्चदूत को सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।