IT विभाग को कांग्रेस राज्यसभा MP के 9 अलमारियों में मिला 200 करोड़ रुपये कैश…गिनती अभी जारी

IT Raid on Congress MP Dheeraj Shahu : आयकर विभाग ने कांग्रेस राज्यसभा सांसद धीरज साहू और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी में 200 करोड़ रुपये कैश बरामद किया है। बता दें कि धीरज साहू एक बड़े उद्योगपति हैं और शराब बनाने वाली कंपनी बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज से जुड़े हैं।

0
196

IT Raid on Congress MP Dheeraj Shahu : आयकर विभाग ने कांग्रेस राज्यसभा सांसद धीरज साहू और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी में 200 करोड़ रुपये कैश बरामद किया है। बता दें कि धीरज साहू एक बड़े उद्योगपति हैं और शराब बनाने वाली कंपनी बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज से जुड़े हैं। आयकर विभाग ने इस ग्रुप के झारखंड-ओडिशा और बंगाल के 10 ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी में बलदेव साहू कंपनी सतपुड़ा ऑफिस में नोटों से भरी 9 अलमारियां में 200 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नोटों के बंडल ऑफिस की नौ अलमारियों में भरे रखे थे। नोट 500, 200 और 100 रुपये को गड्डियों में रखे थे। विभाग को इन नोटों को गिनने के लिए मशीनें मंगवानी पड़ी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभी तक  200 करोड़ रुपये की गिनती हो चुकी है और अभी भी नोटों की गिनती चल रही है। ऐसे में जब्त रकम और बढ़ सकती है।

बुधवार सुबह साढ़े छह बजे आयकर विभाग की 40 सदस्यों वाली टीम ने ओडिशा के बौध, बोलांगीर, रायगढ़ा और संबलपुर, झारखंड के रांची-लोहरदगा और कोलकाता में एक साथ छापेमारी की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आयकर विभाग ने कंपनी के कई खातों को फ्रीज कर दिया है। अधिकारी कंपनी संचालकों से आय के स्त्रोत और इतनी बड़ी संख्या में नकदी जमा करने को लेकर पूछताछ कर सकते हैं। इस मामले में ईडी भी शामिल हो सकती है।

बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज ओडिशा की सबसे बड़ी कंपनी
बता दें कि, बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज शराब निर्माता और विक्रेता कंपनियों में से एक है। इस कंपनी में कांग्रेस सांसद धीरज साहू के अलावा उनके परिवार के राजकिशोर साहू, स्वराज साहू और परिवार के अन्य सदस्य शामिल हैं। बता दें कि धीरज साहू के परिवार के स्वामित्व वाले इस ग्रुप में बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (बीडीपीएल) के अलावा बलदेव साहू इंफ्रा लिमिटेड, क्वालिटी बॉटलर्स और किशोर प्रसाद-विजय प्रसाद बेवरेज लिमिटेड कंपनियां शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : बंगाल के अस्पताल में 24 घंटों में 10 बच्चों की मौत, 10 साल पहले भी हुआ था ऐसा हादसा

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।