खुलासा: धनंजय के 24 घंटे पहले लिए इस बड़े फैसले ने कि भारतीय टीम की हालत खराब

0
907

खेल डेस्क: भारत ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का दूसरा मैच 3 विकेट से भले ही जीत लिया हो लेकिन इस दौरे में पहली बार भारतीय बल्लेबाजी क्रम बुरी तरह पिटा। श्रीलंका का हीरो बनाकर उभरा एक ऑफ स्पिनर, जिसने एक के बाद एक छह शिकार (54/6) किए और मेहमानों की हालत खराब कर दी। इसके बावजूद अनुभवी खिलाड़ी धोनी के साथ उनके जोड़ीदार भुवी ने 131/7 के स्कोर को खींच कर 231/7 तक ले गई और श्रीलंका से जीत छीन ली। बता दें अगला वनडे मैच इसी मैदान में रविवार यानी 27 अगस्त को खेला जाएगा।

22 रन के अंदर गिर गए थे 7 विकेट

 – टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी थी और पहले विकेट के लिए 109 रन जुड़े थे। लेकिन इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया।
– एक वक्त पर टीम का स्कोर बिना विकेट खोए 109 रन था, लेकिन इसके बाद 131 रन तक पहुंचते-पहुंचते 22 रन के अंदर 7 विकेट गिर गए।
– इस दौरान श्रीलंकाई बॉलर धनंजय अकिला ने 6 विकेट लेते हुए मेहमान टीम की हालत खराब कर दी। इनमें से 5 विकेट को उन्होंने 13 बॉल के अंदर लिए।
– हालांकि भारत की ओर से आठवें विकेट के लिए हुई 100* रन की पार्टनरशिप ने श्रीलंका के हाथ से जीत छीन ली और मैच भारत की झोली में आ गया।
– अकिला धनंजय ने मैच में करियर बेस्ट परफॉर्मेंस देते हुए 10 ओवर में 54 रन देकर 6 विकेट लिए।
– धनंजय ने रोहित शर्मा (54), लोकेश राहुल (4), केदार जाधव (1) , विराट कोहली (4), हार्दिक पंड्या (0) और अक्षर पटेल (6) का विकेट लेकर टीम इंडिया की बैटिंग लाइनअप ही तोड़ डाली थी। धनंजय ने अपने छह शिकार में 3 बोल्ड, 2 एलबीडब्ल्यू और 1 स्टंप कर विकेट निकाले।
254b7f593619eb07cdca2e026fed76e7_L
24 घंटे पहले की थी शादी:
मैच के बात सुर्खियों में छाए धनंजय को लेकर चौंकाने वाली बात सामने आई कि धनंजय की शादी 24 घंटे पहले ही हुई थी और हनीमून पर जाने की बजाए उन्होंने अपनी फिरकी से टीम इंडिया को घेरा। खैर भले ही श्रीलंका मैच जीत नहीं पाई लेकिन कल के मैच की हीरो श्रीलंका ही रही।
विराट ने की धनंजय की तारीफ:
जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अकिला धनंजय की तारीफ की और कहा, यह बेहद रोचक मैच था। दर्शकों के साथ-साथ खिलाड़ियों का भी मनोरंजन हुआ। 230 रन के लक्ष्य को हासिल करने में दो शतकीय साझेदारी होना अच्छा है लेकिन दो शतकीय साझेदारियों के बीच सात विकेट गंवाना बेहद अजीब है। जब आप 109 रन पर 1 विकेट पर होते हो तो आप उन खिलाड़ियों को बल्लेबाजी करने का मौका देना चाहते हो जिन्हें पिच पर ज्यादा समय गुजारने का मौका नहीं मिला है। इसे लेकर हमें कोई अफसोस नहीं है।
यदि मैं तीसरे नंबर पर भी बल्लेबाजी करने जाता तो पूरी संभावना है कि जिस गेंद पर आउट हुआ वो मिस हो जाती क्योंकि उस वक्त वो बेहतरीन गेंदबाजी कर रहा था। हम मान रहे थे कि वो एक अच्छा ऑफ स्पिनर है जो लेग ब्रेक गेंदबाजी कर लेता है लेकिन धनंजय ने चार विकेट गुगली पर हासिल किए। लेकिन हम अगली बार ज्यादा सतर्क रहेंगे।