प्रशिक्षाणार्थियों को मिल रही सुविधाओं की जांच की

0
61
हनुमानगढ़। लीड़ बैक विभाग, स्थानीय प्रधान कार्यालय, जयपुर से एसबीआई मुख्य प्रबंधक प्रदीप कुमार ने  जंक्शन स्थित एसबीआई आरसेटी हनुमानगढ़ का निरीक्षण कर प्रशिक्षाणार्थियों को मिल रही सुविधाओं की जांच की। जांच के दौरान संस्था निदेशक प्रेम सिंह पथरी ने मुख्य प्रबंधक प्रदीप कुमार को संस्थान में चल रहे ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण की जानकारी देते हुए कहा कि संस्थान द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को रहने, खाने की उचित व्यवस्था मुहैया करवाई जा रही है। साथ ही साथ ठण्ड को देखते हुए गर्म रजाई की भी व्यवस्था की गई है। मुख्य प्रबंधक प्रदीप कुमार ने मैस का निरीक्षण करते हुए प्रशिक्षणार्थियों को परोसा जाने वाले भोजन की भी जांच की व संस्था की समस्त गतिविधियों पर संतोष जताते हुए आश्वस्त किया कि संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त किये व्यक्ति को बैक तुरन्त प्रभाव से ऋण सुविधा भी मुहैया करवायेगा, परन्तु उसके लिए आवश्यक है कि प्रशिक्षणार्थी अपना व्यवसाय आरम्भ कर स्वावलम्बी बने। निरीक्षण के पश्चात संस्था प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए पौधारोपण किया गया। इस मौके पर अनुदेशक मुकेश कुमार, अनुदेशक अनिल सिंह राठौड़, कार्यालय सहायक गणेशराम, कार्यालय सहायक रितिक अरोड़ा,  सुरज कुमार, कुलदीप सहित अन्य स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now