IPL 2018: अगर आप भी हैं क्रिकेट के दीवाने तो ऐसे खरीदें टिकट, जानें कब-कहां होंगे मुकाबले

0
647

नई दिल्ली: टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ 7 अप्रैल से शुरू हो रहा है। यह IPL का 11वां सीजन है। इस बार मैदान में काफी कुछ बदला हुआ नजर आएगा। दरअसल, पूर्व चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की दोबारा वापसी हो रही है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के बैन होने के बाद अब अंजिक्य रहाणे राजस्थान रॉयल्स की कमान संभालेंगे। इसके साथ ही तैयारी जोरों पर है। तो ऐसे में अगर आप IPL का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो अभी से अभी सीट बुक कर लीजिए। बुकिंग से जुड़ी तमाम जानकारी नीचे दी गई है।

आईपीएल की अन्य टीमें हैं-
कोलकाता नाइट राइडर्स, रायल चैंलेंजर बेंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद, किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स।

यहां से ऑनलाइन खरीदें IPL की टिकट:
आईपीएल मैचों के लिए टिकट के लिए आपको Book My Show, Paytm इनसाइडर.इन, ईवेंटशो इनमें से किसी की भी मदद ले सकते हैं। मुंबई इंडियंस Jio Money की मदद से 16 मार्च से लोगों को टिकट उपलब्ध करवा रहा है। यह उनका Jio Money मुंबई इंडियंस का पार्टनर है।

स्टेडियम के टिकट काउंटर से भी खरीद सकते हैं टिकट
क्रिकेट फैन्स जिस शहर में मैच हो रहा है, उसके स्टेडियम के टिकट काउंटर से भी टिकट खरीद सकते हैं। हम यहां आपको स्टेडियम की लिस्ट बता रहे हैं लेकिन टिकट का इंतजाम आपको खुद जाकर करना होगा।

वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई), फिरोजशाह कोटला ग्राउंड (दिल्ली), एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नई), सवाई मानसिंह स्टेडियम (जयपुर), ईडन गार्डंस (कोलकाता), राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (हैदराबाद), होल्कर क्रिकेट स्टेडियम (इंदौर)। आईएस बिंद्रा स्टेडियम (मोहाली) में मैच खेले जाने हैं। किंग्स इलेवन पंजाब अपने मैच मोहाली और इंदौर में खेलेगी। पहले तीन मैच आईएस बिंद्रा स्टेडियम में और अगले चार होल्कर स्टेडियम में होंगे।

ये है IPL का पूरा शेड्यूल 
51 दिनों तक चलने वाले आईपीएल 2018 में 12 मैच ऐसे हैं, जो 4 बजे शाम से खेले जाएंगे, जबकि 48 मैच 8 बजे से खेले जाएंगे। नीचे हर मैच की जानकारी दी गई।

7-अप्रैल-2018, 8:00 pm, मुंबई इंडियंस Vs चेन्नई सुपर किंग्स,
वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

8-अप्रैल-2018, 4:00pm, दिल्ली डेयरडेविल्स Vs किंग्स इलेवन पंजाब,
फिरोजशाह कोटला स्टेडियम, दिल्ली

8-अप्रैल-2018, 8:00pm, कोलकाता नाइट राइडर्स Vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
ईडन गार्डंस, कोलकाता

9-अप्रैल-2018, 8:00pm, सनराइजर्स हैदराबाद Vs राजस्थान रॉयल्स,
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद

10-अप्रैल-2018, 8:00pm, चेन्नई सुपर किंग्स Vs कोलकाता नाइट राइडर्स
एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

11-अप्रैल-2018, 8:00pm, राजस्थान रॉयल्स Vs दिल्ली डेयरडेविल्स
सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर

12-अप्रैल-2018, 8:00pm, सनराइजर्स हैदराबाद Vs मुंबई इंडियंस
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद

13-अप्रैल-2018, 8:00pm, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु Vs किंग्स इलेवन पंजाब
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

14-अप्रैल-2018, 4:00pm, मुंबई इंडियंस Vs दिल्ली डेयरडेविल्स
वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

14-अप्रैल-2018, 8:00pm, कोलकाता नाइट राइडर्स Vs सनराइजर्स हैदराबाद
ईडन गार्डंस, कोलकाता

15-अप्रैल-2018, 4:00pm, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु Vs राजस्थान रॉयल्स
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

15-अप्रैल-2018, 8:00pm, किंग्स इलेवन पंजाब Vs चेन्नई सुपर किंग्स
होलकर स्टेडियम, इंदौर

16-अप्रैल-2018, 8:00pm, कोलकाता नाइट राइडर्स Vs दिल्ली डेयरडेविल्स
ईडन गार्डंस, कोलकाता

17-अप्रैल-2018, 8:00pm, मुंबई इंडियंस Vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

18-अप्रैल-2018, 8:00pm, राजस्थान रॉयल्स Vs कोलकाता नाइट राइडर्स
सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर

19-अप्रैल-2018, 8:00pm, किंग्स इलेवन पंजाब Vs सनराइजर्स हैदराबाद
होलकर स्टेडियम, इंदौर

20-अप्रैल-2018, 8:00pm, चेन्नई सुपर किंग्स Vs राजस्थान रॉयल्स
एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

21-अप्रैल-2018, 4:00pm, कोलकाता नाइट राइडर्स Vs किंग्स इलेवन पंजाब
ईडन गार्डंस, कोलकाता

21-अप्रैल-2018, 8:00pm, दिल्ली डेयरडेविल्स Vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
फिरोजशाह कोटला स्टेडियम, दिल्ली

22-अप्रैल-2018, 4:00pm, सनराइजर्स हैदराबाद Vs चेन्नई सुपर किंग्स
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद

22-अप्रैल-2018, 8:00pm, राजस्थान रॉयल्स Vs मुंबई इंडियंस
सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर

23-अप्रैल-2018, 8:00pm, किंग्स इलेवन पंजाब Vs दिल्ली डेयरडेविल्स
होलकर स्टेडियम, इंदौर

24-अप्रैल-2018, 8:00pm, मुंबई इंडियंस Vs सनराइजर्स हैदराबाद
वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

25-अप्रैल-2018, 8:00pm, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु Vs चेन्नई सुपर किंग्स
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

26-अप्रैल-2018, 8:00pm, सनराइजर्स हैदराबाद Vs किंग्स इलेवन पंजाब
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद

27-अप्रैल-2018, 8:00pm, दिल्ली डेयरडेविल्स Vs कोलकाता नाइट राइडर्स
फिरोजशाह कोटला स्टेडियम, दिल्ली

28-अप्रैल-2018, 8:00pm, चेन्नई सुपर किंग्स Vs मुंबई इंडियंस
एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

29-अप्रैल-2018, 4:00pm, राजस्थान रॉयल्स vs सनराइजर्स हैदराबाद
सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर

29-अप्रैल-2018, 8:00pm, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs कोलकाता नाइट राइडर्स
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

30-अप्रैल-2018, 8:00pm, चेन्नई सुपर किंग्स Vs दिल्ली डेयरडेविल्स
एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

01-मई-2018, 8:00pm, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु Vs मुंबई इंडियंस
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

02-मई-2018, 8:00pm, दिल्ली डेयरडेविल्स vs राजस्थान रॉयल्स
फिरोजशाह कोटला स्टेडियम, दिल्ली

03-मई-2018, 8:00pm, कोलकाता नाइट राइडर्स vs चेन्नई सुपर किंग्स
ईडन गार्डंस, कोलकाता

04-मई-2018, 8:00pm, किंग्स इलेवन पंजाब vs मुंबई इंडियंस
PCA स्टेडियम, मोहाली

05-मई-2018, 4:00pm, चेन्नई सुपर किंग्स Vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

05-मई-2018, 8:00pm, सनराइजर्स हैदराबाद vs दिल्ली डेयरडेविल्स
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद

06-मई-2018, 4:00pm, मुंबई इंडियंस vs कोलकाता नाइट राइडर्स
वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

06-मई-2018, 8:00pm, किंग्स इलेवन पंजाब vs राजस्थान रॉयल्स
PCA स्टेडियम, मोहाली

07-मई-2018, 8:00pm, सनराइजर्स हैदराबाद Vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद

08-मई-2018, 8:00pm, राजस्थान रॉयल्स vs किंग्स इलेवन पंजाब
सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर

09-मई-2018, 8:00pm, कोलकाता नाइट राइडर्स vs मुंबई इंडियंस
ईडन गार्डंस, कोलकाता

10-मई-2018, 8:00pm, दिल्ली डेयरडेविल्स Vs सनराइजर्स हैदराबाद
फिरोजशाह कोटला स्टेडियम, दिल्ली

11-मई-2018, 8:00pm, राजस्थान रॉयल्स vs चेन्नई सुपर किंग्स
सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर

12-मई-2018, 4:00pm, किंग्स इलेवन पंजाब Vs कोलकाता नाइट राइडर्स
PCA स्टेडियम, मोहाली

12-मई-2018, 8:00pm, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु Vs दिल्ली डेयरडेविल्स
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

13-मई-2018, 4:00pm, चेन्नई सुपर किंग्स Vs सनराइजर्स हैदराबाद
एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

13-मई-2018, 8:00pm, मुंबई इंडियंस Vs राजस्थान रॉयल्स
वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

14-मई-2018, 8:00pm, किंग्स इलेवन पंजाब Vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
PCA स्टेडियम, मोहाली

15-मई-2018, 8:00pm, कोलकाता नाइट राइडर्स Vs राजस्थान रॉयल्स
ईडन गार्डंस, कोलकाता

16-मई-2018, 8:00pm, मुंबई इंडियंस Vs किंग्स इलेवन पंजाब
वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

17-मई-2018, 8:00pm, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु Vs सनराइजर्स हैदराबाद
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

18-मई-2018, 8:00pm, दिल्ली डेयरडेविल्स Vs चेन्नई सुपर किंग्स
फिरोजशाह कोटला स्टेडियम, दिल्ली

19-मई-2018, 4:00pm, राजस्थान रॉयल्स Vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर

19-मई-2018, 8:00pm, सनराइजर्स हैदराबाद Vs कोलकाता नाइट राइडर्स
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद

20-मई-2018, 4:00pm, दिल्ली डेयरडेविल्स vs मुंबई इंडियंस
फिरोजशाह कोटला स्टेडियम, दिल्ली

20-मई-2018, 8:00pm, चेन्नई सुपर किंग्स Vs किंग्स इलेवन पंजाब
एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

22-मई-2018, 8:00pm, TBC Vs TBC, क्वॉलिफायर 1
वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

23-मई-2018, 8:00pm, TBC Vs TBC, एलिमिनेटर,
TBC

25-मई-2018, 8:00pm, TBC Vs TBC, क्वॉलिफायर 2
TBC

27-मई-2018, 8:00pm, TBC Vs TBC, फाइनल,
वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें