आम आदमी पार्टी ने अपनी वेबसाइट से चंदा देने वालों की लिस्ट हटाई, देखें तस्वीर

0
331

आम आदमी पार्टी की वेबसाइट से पार्टी को चंदा देने वालों की लिस्ट गायब है। वेबसाइट पर दी गई सूचना में कहा गया है कि “निर्माणाधीन है, नया संस्करण जल्द आएगा।” लेकिन मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पार्टी ने पंजाब विधान सभा चुनाव के मद्देनजर दान देने वालों के नाम को लेकर संभावित विवाद या गलत इस्तेमाल की आशंका से लिस्ट को हटा दिया है।

आम आदमी पार्टी के बागी नेताओं ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी ने कनाडा, ब्रिटेन और अमेरिका से टैक्सी ड्राइवरों से दान में मिले पैसों का दुरुपयोग किया है। आरोप लगाने वालों के अनुसार अमेरिका के विभिन्न शहरों के टैक्सी ड्राइवरों ने आम आदमी पार्टी को करीब 200 करोड़ रुपये दान में दिए हैं। आप के बागी नेताओं ने आरोप लगाया है कि पार्टी के नेता इस पैसे को उड़ा रहे हैं।

चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार किसी भी पार्टी सभी राजनीतिक पार्टियों को 20 हजार रुपये से अधिक चंदा देने वालों का नाम आयोग को बताना होता है। 2012 में बनी आम आदमी पार्टी ने नई परंपरा शुरू करते हुए पार्टी को दान देने वालों का नाम अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक किया था।

aap-donar-list-missing

लेकिन 2015 में पार्टी तब विवादों में घिर गए थी जब पार्टी के बागी गुट ने आरोप लगाया कि पार्टी को एक ही दिन चार “संदिग्ध” लोगों ने 2-2 करोड़ रुपये दान दिए थे। आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया था।सामाजिक कार्यकर्ता लंबे समय से मांग करते रहे हैं कि सभी राजनीतिक दलों को सूचना के अधिकार के तहत लाया जाना चाहिए लेकिन पार्टियों ने इस कानून के तहत आने से इनकार कर दिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now