जांगिड सुथार समाज समिति के चुनाव समपन्न राधेराम छड़िया सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित

127

हनुमानगढ़। जांगिड़ सुथार समाज समिति हनुमानगढ़ रजि. की बैठक रविवार को जंक्शन श्री विश्वकर्मा सामुदायिक भवन में आयोजित की गई। बैठक में आगामी दो वर्ष की कार्यकारिणी के विस्तार पर चर्चा की गई। ज्ञात रहे चुनाव प्रक्रिया के लिए सभी सदस्यों की सहमति से चुनाव अधिकारी राजेन्द्र मोटयार को नियुक्त किया गया था। रविवार को चुनाव प्रक्रिया के तहत सुबह 11 बजे से 12 बजकर 30 मिनट तक नामाकंन दाखिल करने का समय था, जिसमें केवल एक मात्र नामाकंन राधेराम छड़िया का प्राप्त हुआ। सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से राधेराम छड़िया को जांगिड़ सुथार समाज समिति हनुमानगढ़ का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। चुनाव अधिकारी राजेन्द्र मोटयार ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष राधेराम छड़िया को पद की गरीमा व गोपनियता की शपथ दिलवाते हुए निर्वाचन पत्र सौपा। नवनिर्वाचित अध्यक्ष राधेराम छड़िया ने समाज के सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सदैव समाजहित में कार्य करते हुए समाज के जरूरतमंद तबके का सहयोग व समाज की प्रतिभाओं को उचित मंच दिलाने का काम किया जायेगा। इस मौके पर सहायक चुनाव अधिकारी सुभाष चन्द माकड़, पूर्व अध्यक्ष मांगेराम सुथार, संरक्षक हरीराम मायल, किशनलाल बरड़वा, नरसीराम जालवाल, कालूराम मायल, बेगराज खाती, रामनिवास मांडण, हीरालाल लदोईया, राहुल मांडण, राजवीर मांडण व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।