कल्याणम संस्थान आर्थिक दृष्टि से कमजोर मेधावी छात्राओं को देगा 200 टेबलेट

0
266

संवाददाता भीलवाड़ा। कल्याणम संस्थान, भीलवाड़ा मेधावी और आर्थिक दृष्टि से कमजोर 200 छात्राओं को आॅनलाईन शिक्षा के लिये निशुल्क टेबलेट उपलब्ध करायेगा। कल्याणम संस्थान के सचिव प्रमोद तिवारी ने बताया कि संस्थान के संयुक्त सचिव आईआईटीयन एन्टरप्रेन्योर दिविर तिवारी ने ये 200 टेबलेट उपलब्ध करवायें हैं। संस्थान का 10 टेबलेट वितरण का प्रथम कार्यक्रम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मालोला में 24 दिसम्बर, गुरूवार को दोपहर 1 बजे सम्पन्न होगा। जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते और एस.पी. प्रीति चन्द्रा बालिकाओं को ये टेबलेट देगें।
संस्थान के अध्यक्ष रघुनाथ मित्तल ने कहा कि हमारा उदेश्य समाज में लोगों से अपील करना हैं कि वे अपने अतिरिक्त स्मार्ट फोन इन जरूरतमंद छात्रों के लिये उपलब्ध करवायें। जिससे ये छात्र आसानी से आॅनलाईन पढ़ाई कर सकें।
संस्थान के सचिव प्रमोद तिवारी ने कहा कि एक अनुमान के अनुसार भीलवाड़ा जिले में आॅनलाईन पढ़ाई करने वाले तीन लाख छात्रों में से मात्र 1 लाख के पास स्मार्ट फोन हैं। ऐसे में दो-तीन वर्ष में अपना स्मार्ट फोन बदलने वाले लोग अपना पुराना फोन इन बच्चों के लिये हमें उपलब्ध करावें। कल्याणम संस्थान भविष्य में शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, पर्यावरण संरक्षण और नारी सशक्तिकरण के लिये कार्य करता रहेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।