पोथी को सर पर रखकर पग पग पर भगवान के जयकारों के साथ निकली कलश शोभा यात्रा।

0
160

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के शाहपुरा कस्बे में सात दिवस की श्री भागवत जी की कथा का आयोजन 4 से 10 सितंबर तक आयोजित होगा जानकारी के अनुसार शाहपुर कस्बे के श्रीनाथ भक्त मंडल द्वारा वृंदावन के शक्ति देव जी महाराज की अमृतवाणी में संगीतमय सात दिवसीय श्री भागवत जी की कथा का आयोजन किया जाएगा सोमवार को कोठी फील्ड भाणा गणेश मंदिर से सैकड़ो श्रद्धालु और भक्तों द्वारा गाजे बाजे जी के साथ नाचते गाते भगवान के गगनचुंबी जयकारे लगाते हुए भागवत जी की पवित्र पुस्तक को सिर माथे पर रखकर पग पग पर भगवान के जयकारों लगाते हुए साथ में कृष्ण भगवान लड्डू गोपाल की धातु की प्रतिमा के साथ पुष्प वर्षा के मध्य सैकड़ो कलश शोभा यात्रा के साथ भक्ति भाव से धार्मिक कार्यक्रम आयोजन किया गया कस्बे वासियों ने धार्मिक यात्रा का पुष्प वर्षा का स्वागत किया भागवत जी की कलश शोभायात्रा कस्बे के मुख्य मार्ग से होते हुए महेश्वरी पंचायत भवन पहुंची जहां विधि विधान से मंत्र आचार्य के साथ पवित्र पुस्तक को भगवान को विराजित कर भक्त जनो ने महाआरती की एवं प्रथम दिवस की कथा का आरंभ हुआ गौरतलाप है कि पूरे नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया भगवा पताके लगाई गई मंदिरो पर त्यौहार को मध्य नजर रखते हुए आकर्षक विद्युत सजा की गई पूरा नगर में धार्मिक भावना के साथ धर्ममय रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।