दिल्ली में फिर शुरु हुई अन्नदातों की महापचायंत, जानिए क्या है इसबार योजना?

क‍िसानों की महापंचायत की मांगों की बात करें तो इसमें किसान लखीमपुर खीरी नरसंहार के पीड़ित किसान परिवारों को इंसाफ की मांग को प्रमुखता से उठाने वाले हैं।

0
358

नई दिल्ली: देशभर के क‍िसान एक बार फ‍िर अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने लगे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा ने आज जंतर-मंतर पर महापंचायत का ऐलान किया है, लेकिन दिल्ली पुलिस ने किसानों को महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) करने की अनुमति नहीं दी है। बावजूद इसके बड़ी संख्‍या में क‍िसान जंतर मंतर पर एकत्र होने की कोश‍िश में हैं। इसको लेकर द‍िल्‍ली के सभी बॉर्डरों पर भारी सुरक्षा बल तैनात है।

दिल्ली पुलिस ने टिकरी, सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर सीमेंटेड बैरिकेड्स लगाए हैं। जहां से चेकिंग के बाद ही एंट्री दी जा रही है। प्रदर्शन को देखते हुए राजधानी में धारा 144 लगाई गई है। किसानों का कहना है कि वे दिल्ली बॉर्डर पर पक्के मोर्चा लगाने नहीं आए हैं। अभी केवल एक दिन के प्रदर्शन के लिए आए हैं, ताकि सरकार को चेताया जा सके।

सरकार ने पहले की तरह से जिद बांधी तो फिर से बोरिया बिस्तर लेकर दिल्ली में धरना शुरू करने से पीछे नहीं हटेंगे। उधर, भाकियू नेता राकेश टिकैत को हिरासत में लेकर वापस भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें: कौन है नोएडा की गालीबाज महिला, जानें अबतक इस मामले में पुलिस ने क्या-क्या किया?

इसबार किन मांगों के लिए हो रही है महापंचायत-
क‍िसानों की महापंचायत की मांगों की बात करें तो इसमें किसान लखीमपुर खीरी नरसंहार के पीड़ित किसान परिवारों को इंसाफ की मांग को प्रमुखता से उठाने वाले हैं। इसके अलावा जेलों में बंद किसानों की रिहाई व नरसंहार के मुख्य दोषी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी की गिरफ्तारी की मांग भी कर रहे हैं।

इसके अलावा किसान स्वामीनाथन आयोग के C2+50% फॉर्मूले के अनुसार एमएसपी की गारंटी का कानून बनाया जाने की भी मांग कर रहे हैं। वहीं देश के सभी किसानों को कर्जमुक्त करने, बिजली बिल 2022 रद्द करने, गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाया जाने और गन्ने की बकाया राशि का भुगतान तुरंत करने की मांग के लिए ही किसान महापंचायत का आह्वान किया गया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now