हनुमानगढ़। जंक्शन स्थित 30 बेड वाले राजकीय अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं की घोर कमी को लेकर राजस्थान पेंशनर समाज, हनुमानगढ़ जंक्शन द्वारा जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा गया। समाज ने मांग की है कि अस्पताल में स्वीकृत दो कनिष्ठ विशेषज्ञों (एक मेडिसिन व एक सर्जन) के पदों पर शीघ्र नियुक्ति की जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके।
पेंशनर समाज द्वारा जारी पत्र में उल्लेख किया गया कि अस्पताल में सर्जन के पद पर अब तक नियुक्ति नहीं हो सकी है, जिससे गंभीर रोगियों को इलाज के लिए मुख्य जिला चिकित्सालय की ओर रुख करना पड़ता है। यह समस्या खासकर वृद्ध पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों के लिए अत्यंत असुविधाजनक है, जिन्हें आरजीएचएस योजना के तहत इलाज के लिए कई बार टाउन के अन्य अस्पतालों में जाना पड़ता है।
ज्ञापन में यह भी बताया गया कि हनुमानगढ़ जंक्शन का क्षेत्र लगातार बढ़ रहा है और मरीजों की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है। ऐसे में अस्पताल में स्वीकृत पदों के अनुरूप चिकित्सकों की नियुक्ति बेहद आवश्यक हो गई है। उक्त बैठक के दौरान पेंशनर समाज ने भारतीय सेना द्वारा 6 और 7 मई 2025 की मध्यरात्रि में किए गए “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता पर गर्व व्यक्त किया। इस सैन्य अभियान में सेना ने पाकिस्तान व मुजफ्फराबाद स्थित नौ आतंकी प्रशिक्षण केन्द्रों को नष्ट कर देश की सुरक्षा को मजबूत किया।
राजस्थान पेंशनर समाज ने माननीय राष्ट्रपति महोदया को माध्यम से अनुरोध किया कि कश्मीर से पाकिस्तान के अवैध कब्जे को समाप्त कर वहां भी भारतीय संविधान के अनुसार शासन व्यवस्था को लागू किया जाए। पेंशनर समाज ने इस अवसर पर ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेने वाले समस्त सैन्य अधिकारियों, जवानों व कर्मचारियों को हार्दिक बधाई देते हुए उन्हें देश का गौरव बताया। यह ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से केंद्र सरकार तक पहुंचाने की अपील के साथ सौंपा गया। इस मौके पर अध्यक्ष आरएल कक्कड़, उपाध्यक्ष अशोक कुमार खत्री, विधि सलाहकार ललित कुमार चड्डा, कोषाध्यक्ष रविकांत बिश्नोई, भीमसैन शर्मा व अन्य सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।