हर घर दीपक हर घर दीपावली अभियान का शुभारम्भ

0
86

हनुमानगढ़। कृष्णा देवी मैमोरियल ट्रस्ट व नैशनल लेबोरेट्री द्वारा भगवान श्री राम लला के अयोध्या जन्मभूमि में विराजमान होने के उपलक्ष्य में आयोजित अमृत महोत्सव अयोध्या कार्यक्रम के लिए हर घर दीपक हर घर दीपावली अभियान का शुभारम्भ शुक्रवार को जंक्शन भगत सिंह चौक से किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपरिषद सभापति सुमित रिणवां, अतिरिक्त जिला कलक्टर व आयुक्त कपिल यादव, एक्सईएन सुभाष बंसल, पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ बब्बी, पार्षद गौरव जैन, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. कपूरीलाल गर्ग थे। कार्यक्रम की शुरूवात समस्त उपस्थितजनों द्वारा जय श्री राम के जयकारों के साथ की।

अतिथियों ने घर घर दुकान दुकान जाकर आमजन को दीपकों का वितरण किया और आगामी 22 जनवरी को अपने घरों पर दीपावली की तरह दीपक जगाने की अपील की। सुमित रिणवां ने बताया कि 22 जनवरी के लिए नगरपरिषद हनुमानगढ़ भी घर घर जाकर दीपकों का वितरण करेगी व साथ ही चौक चौराहों की आकर्षक सज्जा करेगी और 22 जनवरी को भगवान श्रीराम लला के अयोध्या मन्दिर के गृभग्रह में विराजित होने के दिन को दीपावली की तरह मनायेगी। आयोजन समिति के सदस्य दिनेश गुप्ता व कृष्णा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के विवेक गोयल ने बताया कि उक्त अभियान में रौट्रैक्ट क्लब का विशेष सहयोग रहा है। उन्होने बताया कि उक्त अभियान के तहत 11 हजार 151 दीपकों का वितरण करने का लक्ष्य रखा गया था, जिसे अब बढ़ा कर 21 हजार कर दिया गया है। उन्होने बताया कि बरसों की मेहनत व हमारे बुजुर्गो के बलिदान के बाद आज इस दिन को देखने का अवसर वर्तमान पीढ़ी को मिला है। उन्होने कहा कि यह दिन किसी त्यौहार से कम नही है।

इस दिन समस्त लोग घरों में दीपक तो जलाएंगे साथ ही पटाखे जलाकर खुशियां मनाएंगे ताकि 22 जनवरी के दिन को इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाये। इस मौके पर रोटरी क्लब अध्यक्ष अश्विनी गर्ग आशु, अतुल गुम्बर, सुरेश गुप्ता जेके, हेमन्त गोयल, लॉयन्स क्लब से दिवेश नागपाल देबु, मनमोहन गर्ग, दीपक सिंगला, नरेश मेहन, सुरेश महिपाल, ललित भठेजा, साहित्यकार दीनदयाल टाबर टोली राजेंद्र स्वामी, श्यामसुंदर रामावत, दीपक गर्ग, ईशु जुनेजा, मान इलेक्ट्रिक रोट्रैक्ट क्लब अध्यक्ष पारस गर्ग, कुणाल गोयल, आशीष गुप्ता, विक्की बंसल, डॉ इच्छित जैन, शुभम बाघला, दीपांशु गोयल, अभिषेक बंसल, यश अग्रवाल, नमन, विष्णु अग्रवाल, वरुण गर्ग, दीक्षांत गोयल, शैन्टी गोयल, अंकित शर्मा, निखिल गर्ग, रजत तंवर सहित अन्य सामाजिक संस्थाओं के सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।