क्षेत्र की सुख समृद्धि व खुशहाली की अरदास के साथ लंगर हॉल का लेंटर डाला

418

हनुमानगढ। टाऊन के गुरूद्वारा बाबा सुखा सिंह बाबा महताब सिंह निहंग सिंह जी छावनी बूढा दल बाबा बलवीर सिंह अकाली 96 करोड़ी की सरपरस्ती में हनुमानगढ़ टाउन के गुरुद्वारा में 26 गुणा 120 फुट के लंगर हॉल का लेंटर डाला गया । इस मौके पर गुरूद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार बाबा जग्गा सिंह व बाबा जोगा सिंह ने बताया शुक्रवार को गुरुद्वारा में लंगर हाल का लेन्टर निहंग सिंह जी छावनी बूढा दल के पीए बाबा जस्सा सिंह, बाबा महेंद्र सिंह बुड्ढा जोड़, बाबा लक्खा सिंह, गुरुद्वारा के मुख्य सेवादार बाबा जोगा सिंह, बाबा जगत सिंह, बाबा छिंदा सिंह, बाबा सुखा सिंह, बाबा गुरप्रीत सिंह, बाबा खंडा सिंह, भाई गुरजंट सिंह, भाई साहब सिंह, भाई रविंदर सिंह द्वारा संयुक्त रुप से लंगर हॉल का लेंटर में सेवा कर लेंटर डाला। इस मौके पर गुरुद्वारा हेड ग्रंथि भाई गुरविंदर सिंह, बलविंदर सिंह ने अरदास कर इलाके कि सुख शांति व खुशहाली की अरदास की व जल्दी से लंगर हाल का निर्माण हो इसकी अरदास की गई। बाबा जोगा सिंह व बाबा जग्गा सिंह ने बताया कि उक्त हॉल 120 गुना 26  साईज का हाल जन सहयोग से तैयार किया जा रहा है   जिसके लिए बाबा बलवीर सिंह अकाली 96 करोड़ी मुखी बुढ़ादल पंजाब द्वारा 5 लाख रूपये सेवा की । इस मौके पर देवेन्द्र सिंह खिण्डा, राजेन्द्र सिंह लागरी, कश्मीरा सिंह, मनजीत सिंह, सुखा सिंह,  जोरावर सिंह सहित अन्य सेवादार मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।