जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती खेल दिवस के रूप में मनाई

0
439
????????????????????????????????????

हनुमानगढ़। राजस्थान राज खेल क्रिडा परिषद के निर्देशानुसार  हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती रविवार जंक्शन स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में खेल दिवस के रूप में मनाई गयी। इस दौरान हॉकी व् खो खो की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। खेल प्रतियोगिता का उदघाटन अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार असीजा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस,पार्षद गौरव जैन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।।प्रतियोगिताओ में खिलाड़ियों ने उत्साह से भाग लिया।सीनीयर व जूनियर वर्ग के मध्य हुए हॉकी के मैच में सीनियर वर्ग विजेता रहा। खो खो के मुकाबले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस की कप्तानी में खोदासरी की टीम ने गाहडू की टीम को हराकर ख़िताब अपने नाम किया। कार्यकर्म को सम्बोधित करते हुए अतिथियों ने मेजर ध्यानचंद की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि मेजर ध्यानचंद को हॉकी का जादूगर यू ही नहीं कहा जाता उन्हें हॉकी का जादूगर कहने के पीछे का कारण उनका मैदान पर प्रदर्शन था जिसके बलबूते उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने हॉकी  में  1928, 1932 और 1936 में लगतार तीन ओलंपिक स्वर्ण पदक जीते।अतिथियों ने शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेलो को आवश्यक बताते हुए अपनी दैनिक दिनचर्या में खेलो को शामिल करने की नसीहत दी और खेलो के क्षेत्र में क्षेत्र का नाम देश विदेश में रोशन करने का आह्वान खिलाड़ियों से किया। समापन समारोह में अतिथियों द्वारा विजेता व् उपविजेता टीम को स्मृति चिन्ह व नगद इनाम देकर सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों के जलपान व परितोषक की व्यवस्था व्यवसायी शिवशंकर खड़गावत द्वारा की गयी।प्रतियोगिता संचालन में एसीएम कोच नवदीप सिंह,जुडो संघ के सचिव विनीत बिश्नोई, बास्केट बॉल कोच जगतार सिंह,शारीरिक शिक्षक देवेंद्र पुनिया, प्रभुदयाल स्वामी,शंकर सिंह नरुका,महेंद्र मोहन सिंह,अमन, सुशील निम्मिवाल,सुनील सामरिया, महेंद्र सिहाग, अभयजीत सिंह,स्पोर्ट्स बॉय ओमप्रकाश सैन आदि का सहयोग रहा । प्रतियोगिताओं से पूर्व सुबह प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी स्टेडियम से शुरू होकर सिविल लाइन के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए वापिस स्टेडियम में आकर सम्पन्न हुई, प्रभात फेरी में शामिल खिलाड़ियों ने मेजर ध्यानचंद अमर रहे के नारों से क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।