विधायक त्रिवेदी के स्वास्थ्य सुधार की कामना को लेकर महामृत्युंजय मंत्र जाप

0
489

संवाददाता भीलवाड़ा। सहाड़ा रायपुर विधानसभा क्षेत्र से काग्रेंस पार्टी के विधायक कैलाश त्रिवेदी की पिछले माह कोविड-19 के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के पश्चात से ही उनकी तबियत खराब चल रही थी । हालांकि कुछ दिन बाद ही त्रिवेदी की पुनः की गई कोरोना जांच की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ चुकी थी । मगर उनके फेफड़ों में खराबी के चलते त्रिवेदी को स्वास लेने में दिक्कत बनी हुई थी । इस कारण से वो जयपुर सवाईमान सिंह चिकित्सालय में उपचाररत चल रहा था। इस दौरान गुरुवार को ह्रदयाघात की शिकायत होने के पश्चात से वे और ज्यादा अस्वस्थ हो गए जिन्हें मेडिकल टीम की निगरानी में वेंटिलेटर पर रखा गया । जिनको शुक्रवार को जयपुर से देहली उपचार हेतु ले जाया गया । इसकी सूचना विधानसभा क्षेत्रवासियो को मिलने पर राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री गहलोत को लेकर भविष्यवाणी कर चुके ज्योतिष नगरी कारोई के पण्डित योगेश शरण शास्त्री ने कमलेश्वर महादेव मंदिर पहुँचकर पांच पण्डितो के साथ विधिवत मंत्रोचार के साथ महामृत्यंजय मन्त्र जाप के साथ ही साथ महादेव का रुद्राभिषेक कर विशेष मन्त्रो की आहुतियों के साथ यज्ञ कर त्रिवेदी के शीघ्रताशीघ्र स्वस्थ होने की कामनाएं की ।
पण्डित योगेश शरण शास्त्री ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक कैलाश त्रिवेदी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर रुद्राभिषेक व यज्ञ में पांच पण्डितो में पण्डित राजेन्द्र कुमार तिवाड़ी, पण्डित विष्णु विवेक शर्मा, पण्डित प्रहलाद दाधीच, पण्डित युवराज शर्मा व पण्डित मनीष कुमार जोशी ने मिलकर मृतसंजीवनी के पाठ कर विधिवत मंत्रोचार के साथ महामृत्युंजय मंत्र जाप करते हुए रुद्राभिषेक व विशेष यज्ञ करवाया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now