महाराणा प्रताप की शोभायात्रा एवं विशाल वाहन रैली चित्तौड़ पहुंचेगी

146

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर राजस्थान के गौरव महाराणा प्रताप के जन्मोत्सव पर शाहपुरा में सर्व समाज एवं राजपूत समाज द्वारा विशाल शोभा यात्रा एवं गौरव वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा जानकारी के अनुसार हिंदू जागरण मंच के हनुमान धाकड़ ने बताया कि। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जन्मोत्सव समारोह 9 जून को सुबह 7 बजे धरती देवरा से शोभा यात्रा एवं वाहन रैली के रूप में महलों का चौक होते हुए महलों के चौक से सभी समाज एवं व्यापारिक संगठनों के एवं राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारी सीनियर वरिष्ठ नागरिक महाराणा प्रताप की बगी के साथ पैदल त्रिमूर्ति चौराहे तक सर्व समाज द्वारा आमंत्रित सभी पदाधिकारी एवं सामाजिक संगठन व्यापारिक संगठन एवं राजनीतिक संगठन सभी जिला परिषद सदस्य सभी सरपंचगण सभी वार्ड पाषर्दगण द्वारा महाराणा प्रताप की तस्वीर पर पुष्प माला तथा दीप प्रचलित कर समारोह को मनाया जाएगा त्रिमूर्ति चौराहे पर महाराणा प्रताप के जीवन व आदर्शो पर सभी वरिष्ठ जनों सभी समाज के अध्यक्षों सभी मंडल अध्यक्षों एवं राजनीतिक व्यक्तियों को सभी को समान रूपसे दो-दो मिनट का समय होगा जिसमें मैं महाराणा प्रताप के जीवन व आदर्शो पर अपनी बात रख सके राजपूत समाज तथा सर्व समाज द्वारा जिला कलेक्टर तथा सभी पार्षद जिला परिषद सदस्य सरपंच सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों, राजनीतिक संगठनों शोभा यात्रा में शामिल होंगे साथ ही कलेक्टर राजाधिराज शाहपुरा, जनरल मेजर महावीर सिंह ,सत्येंद्र सिंह धनोप, संपत सिंह निंबाहेड़ा, शक्ति सिंह हाडा, गजराज सिंह राणावत संगरिया, विधायक लालाराम बेरवा,नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी इस शोभायात्रा मैं शामिल होंगे एवं समारोह के पश्चात सेकडो वाहन की रैली चित्तौड़ कार्यक्रम में शामिल होंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।