देहदान कर अमर हो गई माता सत्य देवी

123
हनुमानगढ़। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां की ओर से चलाई गई अमर सेवा मुहिम के तहत देहदान कर माता सत्य देवी इन्सां अमर हो गईं। माता सत्य देवी इन्सां के परिजनों ने माता की अंतिम इच्छा को पूरा करते हुए चिकित्सा रिसर्च के लिए देहदान किया। इससे पूर्व माता की अंतिम यात्रा के दौरान पुत्रियों ने कंधा देकर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। देहदान के समय पर परिवार के रिश्तेदार, सगे-संबंधी, शहरवासियों के साथ डेरा सच्चा सौदा के ब्लॉक जिम्मेवार, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार व साध-संगत मौजूद रही। ब्लॉक जिम्मेवारों ने बताया कि सत्य देवी इन्सां धर्मपत्नी मंगतराम ने अपने जीवनकाल में ही देहदान करने का प्रण ले रखा था जिसे पूरा करते हुए माता सत्य देवी इन्सां के पति मंगतराम, पुत्र राधेश्याम, बंटी व भतीजे अशोक कुमार ने आपसी सहमति के बाद चिकित्सा रिसर्च के लिए देहदान करने का निर्णय लिया।
इसके बाद परिवार के सदस्यों ने डेरा सच्चा सौदा हेल्पलाइन पर देहदान के लिए सम्पर्क किया। रविवार को परिजनों ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए चिकित्सा रिसर्च के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज राजौरी को देहदान किया। अंतिम यात्रा से पूर्व माता की अर्थी को पुत्री शिखा, सुषमा व रीटा ने कंधा देकर अपना कर्तव्य निर्वहन किया। इस मौके पर मौजूद शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने माता सत्य देवी इन्सां अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा माता सत्य देवी इन्सां तेरा नाम रहेगा, धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा के नारों से आसमान गुंजायमान कर दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।