लोग शरीर पर बनवाते हैं लेकिन इस शख्स ने आंखों में ही गुदवा लिया टैटू, देखें तस्वीरें

ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय बन गए है।

0
643

नई दिल्ली: दिल अपनी पर आ जाए तो कुछ भी कर सकता है। क्यों सही कहा..दरअसल हम यहां बात कर रहे हैं टैटू की। वहीं टैटू जिनका क्रेज दिनों दिन यूथ में बढ़ता जा रहा है। वैसे देखा गया है बॉलीवुड स्टार्स से यूथ काफी प्रेरित होता है। उनके स्टाइल से लेकर उनकी लाइफस्टाइल तक को फॉलो करता है लेकिन जो हम आपको बताने जा रहे हैं। वो इन सब से अलग।

हम बात कर रहे हैं दिल्ली के टैटू आर्टि्स्ट करन की। जिन्होंने अपने शरीर पर ढ़ेरों टैटू गुदवा रखें हैं लेकिन अपनी आंखों में टैटू बनवाकर सभी को हैरानी में डाल दिया। खबरों के मुताबिक, ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय बन गए है। करण की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

करन से जब पूछा गया कि उन्होंने ऐसा क्यों करवाया तो उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से यह उनका सपना था। उन्होंने कहा कि मैं ऐसा कुछ पिछले कुछ समय से करवाना चाहता था और यह तय था कि यह मैं उन्हीं से करवाऊंगा जिन्होंने लगभग एक दशक पहले आईबॉल टैटू की खोज की थी। करन का कहना है कि ये खतरनाक है लेकिन मैं खुद आर्टिस्ट हूं और अपनी आंखों की कीमत जानता हूं। मैंने भी कई केस पढ़ें है, लेकिन मैं सेफ हूं मुझे कोई खतरा नहीं है।

करण से जब पूछा गया कि उन्हें ऐसा करते समय डर नहीं लगा तो उन्होंने बताया कि इसे करने से पहले उन्होंने काफी रिसर्च की थी। जब उन्हें पूरा यकीन हो गया कि इससे उन्हें कोई खतरा नहीं है तब जाकर ही करण ने इस बनवाने का फैसला किया। उन्होंने अपने परिवार वालों और दोस्तों से भी बात की। खबरों की माने तो करन अभी 28 साल के है, उन्होंने 16 साल की उम्र में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं।

ऐसे बनते हैं आंखों के टैटू-

आईबॉल टैटू सुई के जरिए बनाया जाता है, जिसके बाद एक हफ्ते या 10 दिन दिनों तक आंखों में सूजन रहती है। इसमें सुई के (सीरिंज) के जरिए आंखों के सफेद भाग में रंग भरा जाता है। करन ने अपनी आंखों में काला रंग करवाया है।

बता दें कि हाल ही में कनाडा की एक मॉडल कैट गैलिंगर का मामला सामने आया था जिन्होंने अपनी आंख के सफेद हिस्से को पर्पल रंग करवाने के लिए आंखों में टैटू बनवाया था, लेकिन आर्टिस्ट ने ये टैटू बनाने में गलती कर दी जिसके चलते उनकी आंखों की रोशनी आंशिक रूप से चली गई।

tattoo3-555_100517112306

आपको बता दें डॉक्टर्स इस आंखों में टैटू बनवाने को सेफ नहीं मानते, हालांकि वे शरीर के किसी भी हिस्से पर इसे बनवाने की इजाजत नहीं देते।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now