अवैध शराब बेचना व अवैध ब्रांचबंद करने हेतु दिया ज्ञापन

0
135

हनुमानगढ़ टाउन के जिला आबकारी अधिकारी को एक ज्ञापन देकर अवैध शराब बेचना व अवैध ब्रांच वार्ड नंबर 1 रामसरा नारायण में बंद करने हेतु दिया आज गांव रामसरा नारायण के वार्ड नंबर 1 के लोगों ने कामरेड रघुवीर वर्मा,कामरेड सरपंच बलदेव सिंह, कामरेड बहादुर सिंह चौहान के नेतृत्व में जिला आबकारी अधिकारी को ज्ञापन दिया और मांग की कि गांव रामनारायण के गुरनाम उर्फ तुलसी राम पुत्र गज्जन राम जाति बाजीगर, निवासी वार्ड नंबर 1, रामसरा नारायण, तहसील जिला हनुमानगढ़ द्वारा शराब की अवैध ब्रांच वार्ड नंबर एक में खोल रखी है जिसमें अवैध शराब है हथकढ़ शराब बनाकर बेचता है व बिना किसी लाइसेंस के मुर्गा व बकरा खुले में बेचता है । मोहल्ले में सारा दिन शराबियों का जमावड़ा बना रहता है।

अपराधी किस्म के व्यक्ति गली में खड़े रहते हैं । शराब पीकर रोजाना लड़ाई झगड़ा करते हैं व आपस में मां बहनों की गालियां ऊंची ऊंची निकालते हैं व रोकने पर झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं । घर से बहन,बेटियो का निकलना मुश्किल हो गया है, आपको इस से पहले भी काफी बार  निवेदन इस अवैध शराब की ब्रांच के संबंध में भी कई ज्ञापन दिए जा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई । इसलिए मजबूरन होकर आज हमें आपके समक्ष धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है ,अगर अवैध शराब की दुकान कल तक बंद नहीं हुई तो गुरुवार को गांव के लोगों द्वारा जिला आबकारी कार्यालय के आगे धरना लगाकर प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी आपकी होगी ।  ज्ञापन देने के पश्चात जिला आबकारी अधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आज शाम तक ही इसे गिरफ्तार कर यह अवैध ब्रांच बंद कराई जाएगी । इस मौके पर वार्ड नंबर 1 के नंदलाल, पलो देवी, परमजीत, जसकरण बलजोत,सुल्तान राम, नत्था सिंह, मदनलाल, सेवाराम, अंग्रेज सिंह, वधावा राम, भोलाराम, वीरचंद, राज बीबी, जसप्रीत कौर, परमजीत कौर, वयत कौर, सलों बाई आदि उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now