आबादी के निकट हड्डी पिसाई संयंत्र स्थापित करने के विरोध में ज्ञापन सौंपा

0
141

हनुमानगढ़। गांव पुरबसर के ग्रामीणों ने जिला कलैक्ट्रैट पर प्रदर्शन कर जिला कलैक्टर को आबादी के निकट हड्डी पिसाई संयंत्र स्थापित करने के विरोध में विरोध कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि गांव पुरबसर तहसील पल्लू में खसरा नम्बर 1617/220 की औघोगिक प्रयोजनार्थ सपरिवर्तनशुदा भूमि है।उक्त भूमि पर स्वामित्व वर्तमान में आजाद इंटरप्राईजेज, शॉप नम्बर 726 एचडीएफसी बैक के सामने टिब्बी रोड़ हनुमानगढ़ राज. का है। उक्त फर्म प्रश्नगत भूमि पर हड्डी पिसाई संयंत्र स्थापित करना चाहती है जो कि विधि विरूद्ध है। उक्त हड्डी पिसाई सयंत्र जहां स्थापित हो रहा है वह हनुमानगढ़ किशनगढ़ मेगा हाईवे के चिपते स्थित है।

इस संबंध में इंण्डियन रोड़ कांग्रेस के नियमों के विरूध है। इसी के साथ प्रश्नगत भूमि ग्राम पुरबसर की आबादी से महज 500 मीटर दुर है। प्रस्तावित भूमि के पास एक महाविद्यालय एक शनि मंदिर, होटल, जिप्सम संयंत्र आदि अवस्थित है। प्रस्तावित भूमि के चारों ओर ग्रामीणों की खातेदारी कृषि भूमि है जिनमें ग्रामीण ढाणियां बनाकर काफी वर्षों से निवास करते आ रहे हैं। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बीकानेर द्वारा जारी आदेश कमांक 2020-21 / बीकानेर 9185 दिनांक 04.03.2021 में आवेदक को मात्र फीड फर्म निर्माण की स्वीकृति है पर इसकी आड़ में अप्रार्थी फर्म हड्डी पिलाई संयंत्र लगाने पर आमादा है। इस इकाई की स्थापना होने से आसपास का वातावरण मृत पशुओं की दुर्गंध से प्रदूषित हो जाएगा तथा आमजन के स्वच्छ हवा में लेने के संवैधानिक अधिकार का प्रत्यक्ष हनन होगा जो विधि के नियमों के विपरीत है। कथित एनओसी देखने मात्र से ही कूटरचित प्रतीत होती हैं।

मात्र साक्षर व्यक्ति इस तरीके से हस्ताक्षर नहीं कर सकता। एनओसी पर कोई क्रमांक संख्या व दिनांक अंकित नहीं है। वहीं ग्राम सभा में सर्वसम्मति से संयंत्र के विरोध में सर्वसम्मति से प्रस्ताव भी पारित किया गया है। महाविद्यालय में सैकड़ों विद्यार्थी अध्ययनरत है। क्षेत्र में एकमात्र कॉलेज होने के कारण छात्र संख्या अधिक है। बदबूदार वातावरण के चलते विद्यार्थियों का अध्ययन सीधे तौर पर प्रभावित होगा तथा बीमारियों में वृद्धि की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में संयंत्र स्थापित होना जनभावना के प्रतिकूल है। प्रस्तावित स्थल के वर्ष में दो चार सालासर एवं पल्लू यात्रियों के लिए भंडारे लगते है। इन शिविरों में लोग रहते हैं। यहा निकट हड्ड़ी पिसाई संयंत्र लगने से लोगों की धार्मिक भावना को ठेस लगेगी इसलिए इसे रोका जाना आवश्यक है।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि उक्त हड्डी पिसाई सयंत्र अगर आबादी क्षेत्र के नजदीक लगाया गया तो ग्रामीण सड़क जाम जैसे आन्दोलनात्मक कदम उठायेगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस मौके पर सरपंच पतराम अठवाल, उपसरपंच ज्ञानीराम रेवाड़, पूर्व सरपंच सुलतान गिरी गोसाई, रामप्रताप खलिया, लूणाराम सिहाग, ओम प्रकाश देग, सुरजाराम रेवाड़, कृष्ण सुथार, शंकर देग, मालाराम मेघवाल, चौनाराम सरपंच, रणवीर रिवाड़ व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now