केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के हनुमानगढ़ आगमन पर ज्ञापन सौंपा

0
125

हनुमानगढ़। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के हनुमानगढ़ आगमन पर राजस्थान सरकार के पूर्व जल संसाधन मंत्री डॉक्टर रामप्रताप ने उन्हें हनुमानगढ़ टाउन से मां भद्रकाली तक नीम कोरिडोर के अंतर्गत लगभग 8 किलोमीटर सड़क बनाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि हनुमानगढ़ टाउन से लगभग 8 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत अमरपुरा थेड़ी के अंतर्गत ऐतिहासिक मां भद्रकाली मंदिर स्थापित है जिसमें आमजन की भारी आस्था है और पूरे राजस्थान के अलावा पंजाब, हरियाणा ,उत्तर प्रदेश से श्रद्धालु हर वर्ष नवरात्रों में माता के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। परंतु मंदिर तक ग्रामीण सड़क होने के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

उक्त मार्ग राजसव रिकॉर्ड में 82. 6 फुट दर्ज है अतिक्रमण मुक्त करवाकर अभी वर्तमान में 8 किलोमीटर लंबा शहर की संस्थाओं द्वारा नीम कोरिडोर बनाया गया है। उक्त नीम कॉरिडोर में लगभग 2200 से अधिक नीम के पौधे लगाए गए हैं। पूर्व जल संसाधन मंत्री डॉक्टर रामप्रताप ने केंद्रीय मंत्री से 8 किलोमीटर सड़क फोरलेन केंद्र सरकार द्वारा निर्माण करवाने की मांग की है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मांग को स्वीकार करते हुए जल्द ही सड़क निर्माण का भरोसा दिलाया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now