कृषिभूमि का उचित मुआवजा दिलवाने बाबत ज्ञापन सौंपा

0
98

हनुमानगढ़। गांव कोहला व 14 एसएसडब्लयू के काश्तकारों ने गुरूवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर भारत माला परियोजना के तहत बन रहे हब में आई हुई कृषिभूमि का उचित मुआवजा दिलवाने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि गांव कोहला के काश्तकारों की कृषि भूमि भारतमाला परियोजना के अन्तर्गत आ गई है। पूर्व में भारतमाला सड़क हेतु ली हुई जमीन का मुआवजा उपखंड अधिकारी द्वारा जारी किया हुआ है। परन्तु अब भारतमाला परियोजना हेतु बन रहे हब में उस समय दिया हुआ मुआवजा राशि से आधा हिस्सा कर दिया है। जबकि किसान उचित मुआवजा की मांग करते हैं जिससे किसान वर्ग अपने भूमि का उचित मुआवजा प्राप्त कर सके और इसी के तहत जिस किसान की सम्पूर्ण भूमि इस हब में आ गई है।

उनको प्रतिस्थापन की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है और जिनके मकान बने हुए हैं उनको भी कोई उचित मुआवजा देने का अभी तक कोई प्रावधान नहीं किया गया है व उक्त कृषि भूमि का किसानों को बिना सूचना दिए भारतमाला के नामान्तरण कर दिया है। जबकि किसानों ने उक्त जमीन पर अपनी फसलों की बिजाई कर रखी है। इस कृषि भूमि का अधिग्रहण बिना मुआवजा दिये नहीं किया जावे व किसानों को ना ही बेदखल किया जावे। काश्तकारों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर भारतमाला परियोजना हेतु बन रहे हब के एवज में किसानों का इसका उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की है। इस मौके पर हरीराम मायल, दीपक वर्मा, श्रवण जिनागल, रामकुमार, चिमनलाल, रामप्रताप, विकास, भंवरलाल व अन्य काश्तकार मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now