तरबुजों, केलो की जांच करवाने बाबत ज्ञापन सौंपा

0
44

हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ ने गुरूवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को  तरबुजों, केलो की जांच करवाने बाबत जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि इन दिनों बड़ी संख्या में तरबूज बाजार में बिकने के लिए आया है तथा जो तरबुज बिक रहा है उनको इंजेक्शन लगाकर बड़ा व लाल किया जा रहा है जिसके खाने स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है तथा विभिन्न बीमारियां फैल रही हैं। इस तरह केलों को गोदामों में बर्फ व मसाला डालकर कैला तैयार किया जा रहा है जिससे पेट दर्द व पेट से संबंधित कई प्रकार की बीमारियां फैल रही है। राष्ट्रीय युवक परिषद ने सीएमएचओ को ज्ञापन देकर शहर में बिक रहे तरबूजा व केलों के गोदामो से सैम्पल लेकर उनकी जांच करवायें तथा सैम्पल फेल जो जाये तो गोदामो में रखे तरबूज व केलो को नष्ट करवाया जाये तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन, कुरड़ाराम, नत्थू कालवा, सुरेश कौशिक, गौरीशंकर स्वामी, दिनेश शर्मा, अशोक चोहल, अशोक चोयल अध्यक्ष ,अश्वनी शर्मा, डॉ बलदेव सेवटा, आरडी जूनेजा, प्रमोद पूनिया, राजविन्द्र सिंह ढिल्लो व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now