सरपंचों का 2 साल का कार्यकाल बढ़ाने के लिए राज्यपाल मुख्यमंत्री को ज्ञापन।

0
93

शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय के उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायतों के सरपंचो ने कोरोना काल में सेवा के बदले विकास कार्यों के लिए 2 साल का कार्यकाल बढ़ाने के लिए ज्ञापन दिया जानकारी के अनुसार सत्यनारायण मालु ने बताया कि देश में करोना कॉल के समय सरपंचों ने महामारी से लड़ने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया एवं जनता की सेवा में 2 वर्ष निकल गए जिससे सरपंच द्वारा कराए जाने वाली विकास कार्य नहीं हो पाए इस वजह से सरपंचों ने कार्यवाहक उपखंड अधिकारी गौरव बुडानिया को महामहिम राज्यपाल मुख्यमंत्री एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल के नाम पर ज्ञापन देकर सरपंचों का कार्यकाल 2 वर्ष तक बढ़ाने का आग्रह किया गया। इस मौके पर सरपंच संघ ब्लॉक अध्यक्ष प्रहलाद देवी गुर्जर,सरपंच कालूराम जाट,गोपाल बैरवा, गोपाल धाकड़, ओमप्रकाश वैष्णव,गीता देवी गुर्जर,टेना गुर्जर, जगदीश कंवर, आशा देवी खटीक, घीसालाल,करिश्मा खटीक, दयाशंकर गुर्जर, सत्यप्रकाश बेरवा सत्यनारायण जाट,अजय प्रताप सिंह राणावत कालू गुर्जर आदि सरपंचों ने ज्ञापन दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now