29 मई तक लू की चपेट में राजस्थान, हर शहर का पारा 42 डिग्री के पार

0
427

जयपुर: शुक्रवार को प्रदेश के हर शहर का तापमान 42 डिग्री या उससे ज्यादा ही रहा। शुक्रवार को प्रदेश के उत्तरी हिस्सों के अलावा शेखावाटी में सूरज ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया। बीकानेर में दिन का पारा 1.3 डिग्री की बढ़ोतरी के बाद 45.6 डिग्री पर जा पहुंचा।

गंगानगर में भी इतने ही उछाल के साथ पारा 46.5 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर व बूंदी में गुरुवार को लुढ़का पारा शुक्रवार को 0.6 डिग्री उछल पड़ा। बूंदी में पारा 47.2 और जयपुर में 43.4 डिग्री रहा। चूरू में 0.8 डिग्री का उछाल आया, जिससे यहां तापमान 45.9 डिग्री रहा। बाड़मेर व जैसलमेर में तापमान 44.8 डिग्री दर्ज किया गया। उदयपुर में शुक्रवार को तापमान 42.6 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विभाग व अन्य मौसम एजेंसियों ने संभावना जताई है कि अगले चार-पांच दिन झुलसाते तापमान से राहत नहीं मिलेगी। आगामी 29 मई तक प्रदेश में तेज गर्म हवा एवं लू की चेतावनी दी है।

कहां कितना उछला पारा
बूंदी- 47.2-0.6
जयपुर- 43.4-0.6
पिलानी- 44.0-0.8
बाड़मेर- 44.8-0.2
जैसलमेर- 44.8-0.4
जोधपुर- 43.5-0.3
बीकानेर- 45.6-1.6
चूरू- 45.9-0.8
गंगानगर- 46.5-1.3

बूंदी में किसान की मौत 
बूंदी के बड़गांव में 35 वर्षीय किसान रामदेव गुर्जर की तेज गर्मी से मौत हो गई। गुरुवार को रामदेव खेत में काम कर रहा था। तभी चक्कर आने के बाद बेहोश हो गया। वे उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां देर रात उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now