राज्यमंत्री उमाशंकर शर्मा का किया अभिनंदन

0
295

हनुमानगढ़। टाउन में आज हनुमानगढ़ के शिक्षाविदों एवं विभिन्न समाजों के जिला अध्यक्षों के द्वारा माननीय राज्य आयुक्त उमाशंकर शर्मा जी विशेष योग्यजन आयोग राजस्थान सरकार  का स्वागत समारोह माल्यार्पण कर किया गया। उक्त आयोजन टाउन केजी पब्लिक स्कूल के प्रागंण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर एसआरएस प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जिला हनुमानगढ़ के  संरक्षक श्री भगवान गोदारा एवं जिला अध्यक्ष श्री सुरेश चंद्र शर्मा संगठन मंत्री श्री राजेश मिड्ढा जिला महामंत्री भारत भूषण कोशिक जिला महासचिव अशोक सुथार लायंस क्लब के जॉन चेयरपर्सन श्री मोहित बलाडिया जी लायंस क्लब के अध्यक्ष कमलजीत सिंह सैनी अखिल भारतीय धानका समाज के प्रदेशाध्यक्ष श्री इंद्र निनानिया जी एवं जिला उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश होटला डाइट उप प्राचार्य श्री महेंद्र शर्मा श्री फूल सिंह जी वार्ड पार्षद भूपेंद्र नेहरा तहसील अध्यक्ष महावीर पंचारिया कोषाध्यक्ष अखिलेश छाबड़ा राजेश दादरी इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा ने आयुक्त महोदय को विश्वास दिलाया  निशक्त जनों के लिए राज्य सरकार के द्वारा  चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक विद्यालय में दिव्यांग बच्चों को इसकी जानकारी दी जाएगी एवं उनको लाभान्वित  किया जाएगा लायंस क्लब के जॉन चेयर पर्सन श्री मोहित बलाडिया जी ने विशेष योग्यजन को विभिन्न अस्पतालों एवं  कार्यालयों में आ रही समस्याओं के बारे में अवगत करवाया आयुक्त महोदय ने इस पर सकारात्मक सुझाव दिए फूल सिंह जी ने माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा नई घोषणाओं के बारे में व्यवस्थापक बंधुओं को जानकारी दी श्री भारत भूषण कौशिक ने आयुक्त महोदय से अनुरोध किया की राजकीय विद्यालयों में छात्रों को दी जाने वाली सुविधाएं निजी विद्यालय के बच्चों को भी दी जाए इस अवसर पर निशक्तजन आयुक्त माननीय उमाशंकर शर्मा ने राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं विशेष योग्यजन के समक्ष आने वाली समस्याओं को किस प्रकार दूर किया जा सकता है एवं राज्य सरकार की योजनाएं दिव्यांगों के जीवन में  किस प्रकार मील का पत्थर साबित होगी विशेष तौर से  विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं हेतु राज्य सरकार के द्वारा विशेष ट्रेनर एवं बहुत सारी योजनाएं की व्यवस्था है के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी  जांगिड़ समाज के पूर्व कोषाध्यक्ष श्री सतपाल जांगिड़  ने  सार्वजनिक स्थानों पर निशक्त जनों हेतु क्या व्यवस्था होनी चाहिए इस पर चर्चा की डाइट उप प्राचार्य श्री महेंद्र शर्मा ने बताया राजकीय एवं निजी विद्यालयों में निशक्त जनों हेतु समान सुविधाएं एवं छात्रवृत्ति राजस्थान सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है शिक्षण संस्थाओं को अधिकाधिक निशक्त जनों को राहत  प्रदान करने वाली कल्याणकारी योजनाओं से  जोड़ना चाहिए विश्वकर्मा मंदिर  के सचिव श्री देशराजमांडन ने अपने संबोधन में कहा  मंदिरों में भी निशक्तजन हेतु  रैंप की समुचित सुविधाएं हैं इस अवसर पर आरके त्यागी जी  सिलवाला खुर्द से व्यवस्थापक अब्दुल खालिक श्री प्रवीण वर्मा आशीष छाबड़ा श्री राकेश फुटेला श्री प्रवीण सिंगला श्री विकास गोयल अशोक धरू चानन राम चौधरी अश्वनी डुमरा एडवोकेट राम नारायण विश्नोई करणीसर सहजीपुरा से श्री महेंद्र बादड़ा रमेश बजाज कुलदीप शर्मा घनश्याम स्वामी सेवानिवृत्त व्याख्याता जोतराम स्वामी जी एवं अन्य गणमान्य व्यवस्थापक ब बंधु उपस्थित थे अंत में विद्यालय निदेशक अशोक सुथार ने माननीय आयुक्त श्री उमाशंकर शर्मा जी एवं पधारे हुए अतिथियों एवं मीडिया कर्मियों का आभार व्यक्त किया

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।