मनरेगा का फर्जीवाड़ा उजागर, फर्जीवाड़े से उठाया पैसा वापस जमा कर कार्यवाही से बचने की की जा रही कोशिश

0
844

शाहपुरा-बनेड़ा क्षेत्र के पंचायत की रूपाहेली कला ग्राम पंचायत में मृतकों के नाम से फर्जी हाजरिया चलाकर पैसा उठा लेने का एक सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है।
नरेगा में  मृतकों के नाम से हाजरियां चला कर मेट ने  पंचायत समिति के कार्मिकों के साथ मिलकर दूसरे बैंक खाते में पैसे डाल कर उठा लिया। शिकायतकर्ता भारत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि ग्राम पंचायत रूपाहेली खुर्द में मनरेगा के तहत किए गए फर्जीवाड़े की शिकायत जिला कलेक्टर मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास अधिकारी एवं मुख्यमंत्री संपर्क केंद्र पर शिकायतें दर्ज कराई थी।  लेकिन शिकायत को झूठी करार देकर मामले को दबा दिया जाता था। बनेड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रूपाहेली खुर्द मैं मनरेगा के फर्जीवाड़े की यानी मृतकों के नाम से 4 साल तक फर्जी हाजरिया चलाकर  पंचायत समिति में मिला भक्ति कर मेट ने अपने खातों में पैसे डलवा लिया इस मामले मे एक समाचार पत्र में खबर छपने के बाद पंचायत समिति के विकास अधिकारी ने जांच की तथा दोषी मेट दुर्गा सिंह  को ब्लैक लिस्ट कर दिया तथा मनरेगा के तहत मृतक काना पिता बरदा रेगर की उठाई गई फर्जीवाड़े की राशि 24727 रूपये पुनः राजकोष में जमा करा कर कार्यवाही से बचने का प्रयास किया जा रहा है । जबकि अन्य मृतक रूपा पिता हमीर रेगर की उठाई गई राशि के संबंध में जानकारी प्रदान नहीं की गई।
इसी संबंध में पुलिस अधीक्षक ने शिकायत के जांच हेतु रायला थाने मैं परिवाद भेजा गया रायला पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है तथा पंचायत समिति के बनेड़ा विकास अधिकारी जगदीश गुर्जर ने बताया कि नियमानुसार दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now