राहुल ने कहा, PM को सिर्फ गूगल पर सर्च करना और दूसरों के बाथरूम में झांकना पसंद है

0
404

लखनऊ: अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने आज एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इनमें दोनों पार्टियों ने ऐसे मुद्दे उठाएं हैं जिन पर वह साझा रणनीति तैयार कर विकास कार्य पूरा करेंगे। साझा मुद्दों की सूची में विधानसभा में महिलाओं को 33 फीसद आरक्षण, 9वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ रहीं लड़कियों को साइकिल, 20 लाख युवाओं को नौकरी के लिए ट्रेनिंग, किसानों को मुफ्त बिजली और गरीबों को घर देने के वादे किए गए हैं।

इसके अलावा राहुल ने यह भी कहा कि पीएम ध्यान भटकाने की रणनीति अपनाते है। उन्होंने कहा कि जब पीएम के पास कोई जवाब नहीं होता तो वह लोगों का ध्यान भटकाना शुरू कर देते हैं। बीते ढाई साल में वह(नरेंद्र मोदी) हर मोर्चे पर विफल रहे हैं।

इस दौरान राहुल ने पीएम मोदी के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के रेनकोट पहनकर नहाने वाले बयान पर पलटवार किया। राहुल ने कहा, “पीएम को सिर्फ गूगल पर सर्च करना, लोगों के बाथरूम में झांकना अच्छा लगता है”।

वहीं अखिलेश यादव ने भी पीएम पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “चुनाव के समय में किसी को इमोशनल नहीं होना चाहिए और न ही गुस्सा करने की जरूरत है।” पीएम नरेंद्र मोदी की “मन की बात” पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि कुछ लोग सिर्फ मन की बात करते हैं न की काम की बात। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बीजेपी 2 युवाओं से डरी हुई है। वहीं दोनों ही नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के उस दावे को खारिज किया जिसमें दो परिवारों के बीच गठबंधन होने की बात कही गई थी।

ये भी पढ़ें: