बच्चों में फल वितरण कर मनाया राष्ट्रीय प्रैस दिवस

0
250
हनुमानगढ़। लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पत्रकारिता के दिवस पर सोमवार को हनुमानगढ़ के पत्रकारों ने टाऊन में वार्ड 46 में बच्चों के बीच फलों का वितरण राष्ट्रीय प्रैस दिवस मनाया।  राष्ट्रीय प्रैस दिवस के अवसर पर पत्रकार नितिन कुमार बंसल, प्रदीप पाल, प्रैस फोटोग्राफर प्रिन्स वाट्स आदि ने हिसारिया हॉस्पीटल के सामने वार्ड 46 में बच्चों के बीच फलों का वितरण किया। इस दौरान वार्ड के निवासियों ने राष्ट्रीय प्रैस दिवस की पत्रकारों को बधाई देते हुए पत्रकारों द्वारा समय-समय पर उनकी समस्याओं का समाधान कराने के कार्यों की प्रशंसा की।
ज्ञातव्य हैं कि देश की आजादी के बाद 4 जुलाई 1966 को प्रेस परिषद की स्थापना की गई 16 नवंबर 1966 से यह विधिवत अपना कार्य करना प्रारंभ किया इसीलिए 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है । पत्रकारिता समाज का दर्पण है और पत्रकार एक दीपक के समान है लेकिन आज पत्रकारिता और पत्रकारों तथा समाज में कई प्रकार की विसंगतियां उत्पन्न हो रही हैं जिससे पत्रकारिता और उसकी आजादी खतरे में दिखाई दे रही है देश में आपातकाल लागू होने पर पत्रकारों ने एक मिशन के तहत भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार किया था।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now