नीलकंठ सेवा समिति ने लगाया विशाल भण्डारा

0
217

हनुमानगढ़। नीलकंठ सेवा समिति हनुमानगढ़ टाउन द्वारा चुगी नम्बर 06 विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। भंडारे की शुरुआत समिति के सदस्यों द्वारा भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात किया गया। समिति अध्यक्ष राजकुमार नागपाल ने बताया कि समिति द्वारा हर माह के तीसरे रविवार को टाउन में जरूरतमंदों की सेवा के उद्देश्य से विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाता है। उन्होने बताया कि समिति निरंतर धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में अग्रसर है। समिति के द्वारा जंक्शन कल्याण भूमि में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर संचालित है। रविवार को आयोजित विशाल भण्डारे में हजारों श्रद्धालुओं ने छोले, पूड़ी, खीर, हलवें का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर संरक्षक साहबराम करड़वाल, अध्यक्ष राजकुमार नागपाल, सचिव नरेश बाघला, कोषाध्यक्ष सुनील मिढढ़ा, महेश लखेसर, सोनु कुक्कड़, अमित धुड़िया, देव अग्रवाल, विपिन गगनेजा व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now