नवनियुक्त जिला परिवहन अधिकारी नरेश पूनिया ने संभाला पदभार, टाइगर फोर्स ने किया अभिनंदन

27

हनुमानगढ़, 16 मई। जिले के नवनियुक्त जिला परिवहन अधिकारी (DTO) नरेश पूनिया ने शुक्रवार को औपचारिक रूप से अपने पद का कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों एवं सामाजिक संगठनों ने उनका स्वागत किया।
राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं अत्याचार विरोधी टाइगर संस्थान ‘टाइगर फोर्स’ के सदस्यों ने नरेश पूनिया को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया और उनके आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।
राष्ट्रीय सचिव देवीलाल वर्मा ने पूर्व जिला परिवहन अधिकारी के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि विभाग ने पारदर्शिता एवं जनहित में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि नरेश पूनिया भी ईमानदारी, निष्ठा और जनसेवा की भावना से कार्य करते हुए परिवहन विभाग को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।
टाइगर फोर्स के संभाग सचिव मामराज परिहार ने अपने संबोधन में कहा कि जिला परिवहन विभाग आमजन से सीधे जुड़ा हुआ विभाग है और इसकी कार्यशैली का सीधा प्रभाव जनता की सुविधाओं पर पड़ता है। उन्होंने आशा जताई कि नवनियुक्त अधिकारी जिले में ट्रैफिक व्यवस्था, सड़क सुरक्षा और परिवहन लाइसेंसिंग संबंधी कार्यों में गति लाएंगे और लोगों को पारदर्शी सेवाएं उपलब्ध करवाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि संगठन भविष्य में विभाग को किसी भी प्रकार की जनहितकारी योजनाओं में सहयोग देने के लिए सदैव तत्पर रहेगा।
नरेश पूनिया ने सभी के सहयोग और विश्वास के लिए धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि वे विभागीय जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा, पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ करेंगे। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का शीघ्र समाधान और भ्रष्टाचारमुक्त वातावरण उनकी प्राथमिकता होगी।
इस मौके पर टाइगर फोर्स के मखन मुढ़ई,हिमांशु,छिन्द्रपाल सिंह अन्य सदस्य, समाजसेवी, अधिकारी एवं स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।

आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।