जिला कारागृह में अहिंसा दिवस मनाया गया

0
175

हनुमानगढ़। अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के तहत जंक्शन जिला कारागृह में अहिंसा दिवस मनाया गया। अहिंसा दिवस कार्यक्रम के तहत जिला कारागार में मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अणुव्रत समिति के अध्यक्ष हरीश दफतरी ने बताया जेल के कैदियों को अहिंसा के मार्ग पर चलने के बारे में बताते हुए कहा कि हम अदृश्य हिंसा को तो रोक नहीं सकते, लेकिन संकल्प से हम किसी भी प्राणी की मन, वचन, काया व कार्य द्वारा हिंसा ना करे, ऐसा हमारा प्रयास रहना चाहिए। उपाध्यक्ष  ऋषभ जैन ने कैदियों को अणुव्रत के 11 नियमों के बारे में बताते हुए कहा कि अणुव्रत मानव धर्म है।

आदमी अपने विवेक से रहे तो इस हिंसा को कम किया जा सकता है वह बड़ी संख्या में कैदियों ने अणुव्रत के नियम को पालने की स्वीकृति  प्रदान की.जेल अधीक्षक नरेंद्र जी अपने उद्बोधन में सभी कैदियों को अणुव्रत के नियम को पालन करने की प्रेरणा दी. समिति मंत्री आनंद जी जैन ने सप्ताह की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि अणुव्रत व अहिंसा से विश्व शांति संभव है। मुख्य वक्ताओं के रूप में श्रीमान राजेंद्र जी बैद जयपाल जी जैन प्रवीन जैन व राजलक्ष्मी दफ्तरी  ने भी अपने विचार व्यक्त किया वह सभी को अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम को सफल बनाने में जेल अधीक्षक नरेन्द्र स्वामी जी, जेलर अमराराम जी का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर हरीश दफतरी, ऋषभ जैन, सुभाष बांठिया, जयपाल जैन, राजेन्द्र बैद, प्रवीण जैन, पंकज दफतरी, प्रतीक दफतरी, आनंद जैन, श्यामसुन्दर गौड़, राजलक्ष्मी दफतरी, मधु दफतरी, खुशबू जैन, उन्नती दफतरी व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now