अब जिले से प्रति दिन करीब 100 कोरोना सैंपल बीकानेर भेजे जाएंगे- कलक्टर

0
380
हनुमानगढ़। अब जिले भर से प्रतिदिन करीब 100 सैंपल लेकर बीकानेर भेजे जाएंगे। ब्लॉक वाइज बाहर से आने वाले और हाई रिस्क ग्रुप वाले लोगों के 15-20 सैंपल लिए जाएंगे। जिला कलक्टर जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट में हुई कोरोना कोर कमेटी की बैठक में ये निर्णय लिया गया। जिला कलक्टर ने निर्देशित किया कि जिला भले ही कोरोना मुक्त हो गया हो लेकिन सैंपल लेने में कोई कोताही नहीं बरतनी है। पीएमओ ने बताया कि जिले भर में रेड जोन या हॉट स्पाट से आए लोगों, 65 साल से ज्यादा उम्र के शुगर के मरीजों इत्यादि और खांसी झुकाम को लेकर संदिग्ध लगने वाले 15-20 लोगों के सैंपल ब्लॉक वाइज लिए जाने के निर्देश बीसीएमओ को दिए जाएंगे।  साथ ही बताया कि सैंपल गांव में जाकर भी लिए जा सकते हैं। जिला कलक्टर ने निर्देशित किया कि जिले में बाहर से आने वाले लोगों को होम क्वारेंटाइन की पालना सख्ती से करवाई जाए। साथ ही आरोग्य सेतु एप भी उन्हें डाउनलोड करवाया जाए। बैठक में पीएमओ ने बताया कि नई गाइडलाइन के मुताबिक मंगलवार को जिले के सभी रिकवर हुए 11 कोरोना पोजिटिव रहे लोगों को घर होम आइसोलेशन के लिए भेज दिया गया। पीएमओ ने बताया कि नई गाइड लाइन के मुताबिक अब जिला अस्पताल में भर्ती कोरोना पोजिटिव मरीज के लगातार दो सैंपल नेगेटिव आने के बाद उसे क्वारेंटाइन सेंटर भेजने के बजाय सीधे होम आइसोलेशन में भेजा जाएगा। जहां 14 दिन बाद उसका सैंपल लिया जाएगा।
बैठक में जिला कलक्टर ने कर्फ्यूर्ग्स्त इलाकों में पुलिस के लिए अच्छे क्वालिटी के टेंट लगाने को निर्देशित किया। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक गुरूवार को होने वाला टीकाकरण आने वाले गुरूवार से फिर से शुरू किया जा रहा है। बैठक में जिला कलक्टर जाकिर हुसैन,एडीएम अशोक असीजा, सीईओ जिला परिषद परशुराम धानका, एडिश्नल एसपी जस्साराम बोस, एसडीएम कपिल यादव, पीआरओ सुरेश बिश्नोई, नगर परिषद कमीश्नर  शैलेन्द्र गोदारा, पीएमओ डॉ एमपी शर्मा, सीएमएचओ डॉ अरूण चमडि़या, डीएसओ सुनील कुमार घोड़ेला, समाज कल्याण अधिकारी अभिषेक गुप्ता, सामान्य शाखा प्रभारी परलेश यादव उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now