अब बिहार में बैन हुई पद्मावती, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई मुख्यमंत्रियों को फटकार

0
448

पटना: राजस्थान में विरोध झेल रही फिल्म पद्मावती की आग गुजरात, मध्यप्रदेश के बाद बिहार तक पहुंच गई है। NDTV की खबर के अनुसार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने फिल्म को रिलीज करने साफ मनाकर दिया है। नीतिश कुमार का कहना है वो राज्य में किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं चाहते है, अगर संजय लीला भंसाली अन्य पक्षों को मना लेते हैं तो वह बिहार में फिल्म रिलीज करने की अनुमति दे सकते है।

वहीं खबर है कि नीतिश कुमार ने ये सब अपनी मर्जी से बोला है बल्कि बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू के द्वारा बुलवाया गया है। नीतीश कुमार का यह रुख निश्चित रूप से चौंकाने वाला है, लेकिन माना जाता है कि वह इस मुद्दे पर किसी विवाद में नहीं फंसना चाहते। आपको बता दें  इससे पहले RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी ‘पद्मावती’ पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग का समर्थन कर चुके हैं।

ये जरूर पढ़ें- क्या ममता बनर्जी जनभावना को चिढ़ा रही है ? पद्मावती को लेकर की ये घोषणा

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई मुख्यमंत्रियों को फटकार-
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने एक महीने में तीसरी बार फिल्‍म पद्मावती पर रोक लगाए जाने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। इतना ही नहीं कोर्ट ने मुख्‍यमंत्रियों और अन्‍य को भी फटकार लगाई है जो बिना फिल्‍म देखे उसके बारे में बयान दे रहे हैं। कोर्ट ने कहा है कि सार्वजनिक कार्यालयों में बैठे लोगों को ऐसे मुद्दों पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। जो काम सेंसर बोर्ड का है उसे वो कर दें आप अपना काम कीजिए।

ये जरूर पढ़ें- पद्मावती के बहाने राजपूतों की राजनीति, इसलिए लगी 4 राज्यों में रोक

कोर्ट ने आगे कहा कि अगर कोई ऐसा करता है तो वो कानून के राज्य के सिद्धांत का उल्लंघन करेगा। इन लोगों को ये बात दिमाग में रखनी चाहिए कि हम कानून के राज्य के तहत शासित होते हैं। जब सीबीएफसी के पास मामला लंबित हो तो जिम्मेदार लोगों को कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि सेंसर बोर्ड विधान के तहत काम करता है और कोई उसे नहीं बता सकता कि कैसे काम करना है।

ये भी पढ़ें-

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)


 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now