आधार की जगह काम करेंगी यह 16 अंकों की नई पहचान , ऐसे बनाये अपना आईडी

0
458

आधार की आवश्यकता अब नहीं होगी और ना ही आपको आधार नंबर की जरुरत नहीं होगी क्योंकि भारतीय विशिष्ठ पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के वर्चुअल आईडी सिस्टम की शुरुआत आज से हो गयी है और अब यह आईडी ही आपकी पहचान होगी जिस से आपकी सुचना सुरक्षित भी रहेगी और उस पर सरकारी नज़र भी रह सकेंगी । आप चिंता मत कीजिये हम आपको यह भी बताएँगे की आप अपना वर्चुअल आईडी कैसे बनवा सकते हैं ।

इस के बाद अब कहीं भी केवाईसी के रूप में आपको आधार कार्ड या नंबर की जरूरत नहीं होगी । अब केवाईसी पूरा करने के लिए आधार नंबर की जगह आपको इस 16 डिजिट की वर्चुअल आईडी का इस्तेमाल कर सकेंगे ।  टेलीकॉम कंपनियों और दूसरे सर्विस प्रोवाइडर के पास आप इस आईडी का इस्तेमाल कर पाएंगे और 31 अगस्त के बाद बैंकों और दूसरे सर्विस प्रोवाइडर भी इस वर्चुअल आईडी पर शिफ्ट हो जाएंगे ।

निजी जानकारी होंगी सुरक्षित  –
वर्चुअल आईडी का सबसे बड़ा फायदा है कि इससे यूजर की ज्यादा जानकारी शेयर नहीं होंगी और यह जानकारी सुरक्षित रहेंगी । आधार नंबर के ऑथेंटिकेशन के वक्त अब आप केवल वर्चुअल आईडी दे सकते हैं और वर्चुअल आईडी शेयर करने पर सर्विस प्रोवाइडर को आधार नंबर की जगह पर एक यूआईडी टोकन मिलेगा । यूआईडीएआई ने सर्विस प्रोवाइडर को कम से कम जानकारी शेयर करने का भी आदेश दिया है, इस तरह आधार ऑथेंटिकेशन पहले से ज्यादा सुरक्षित हो जाएगी ।

क्या होती है  वर्चुअल आईडी (VID ) ? –
आधार वर्चुअल आईडी एक तरह का 16 अंकों का अस्थायी नंबर है जिसको आधार का क्लोन भी कह सकते हैं । इसमें आधार द्वारा ली गयी कुछ ही डिटेल होंगी ।  UIDAI यूजर्स को हर आधार का एक वर्चुअल आईडी तैयार करने का मौका देगी जिसका उपयोग आधार की जगह पर किया जा सकेंगा । यह  वर्चुअल आईडी जनरेट करने की सुविधा 1 जुलाई से अनिवार्य हो गई है ।

आप कहां से जेनरेट कर सकते हैं VID? –
आधार वर्चुअल आईडी को UIDAI के पोर्टल से आसानी से जनरेट किया जा सकता है और आधार होल्डर इसको को कई बार जनरेट कर सकता हैं जो उसकी अपनी डिजिटल पहचान होगी । हालांकि मौजूदा समय में यह VID सिर्फ एक दिन के लिए ही वैलिड होती है अर्तार्थ एक दिन बाद आधार होल्डर को इस वर्चुअल आधार आईडी को फिर से जेनरेट कर सकता है ।  इस आईडी को सिर्फ UIDAI की वेबसाइट से ही जेनरेट किया जा सकता है, इसके अलावा इसका अभी तक कोई और माध्यम नहीं हैं ।

ऐसे बनाये अपनी VID –
आप निम्न स्टेप्स को फॉलो कर  अपना आधार VID जेनरेट कर सकते है
# UIDAI के होमपेज पर जाएं.
# अब अपना आधार नंबर डालें.
# इसके बाद सिक्योरिटी कोड डालें
# SEND OTP पर क्लिक कर दें.
# जिस मोबाइल नंबर से आपका आधार रजिस्टर्ड होगा उस मोबाइल को OTP के लिए चेक करे.
# OTP इंटर करे
# OTP डालने के बाद आपको नई VID जेनरेट करने का ऑप्शन मिल जाएगा उसको क्लिक करें
# फिर से अपना आधार रजिस्टर्ड  मोबाइल चेक करे आपको आपकी 16 अंकों की वर्चुअल आईडी मिल जायेंगी ।

वर्चुअल आईडी से होगा यह फायदा –
16 अंकों की वर्चुअल आईडी से हर व्यक्ति को बहुत फायदा होगा जो इस प्रकार है –
# अब आपको सत्यापन के समय आधार नंबर को किसी को देने की जरुरत नहीं है यह उसका विकल्प है ।
# वर्चुअल आईडी से नाम, पता और फोटोग्राफ जैसी कई चीजों का वेरिफिकेशन हो सकेगा ।
# आप की वेरिफिकेशन के बाद में कोई आपके आधार का दुरूपयोग नहीं कर पाएंगा।
# कोई यूजर जितनी चाहे, उतनी वर्चुअल आईडी बना सकता है ।

UIDAI के मुताबिक, अधिकृत एजेंसियों को आधार कार्ड होल्डर की ओर से वर्चुअल आईडी जनरेट करने की अनुमति नहीं दी जाएगी । तो अब इस से सर्विस प्रोवाइडर को आपकी सभी जानकारी नहीं दी जायेगी जिससे उसका दुरूपयोग रोका जा सकेंगा । तो अब आधार क्यों देना वर्चुअल आईडी ही देना ।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now