हनुमानगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड के संचालक मण्डल का शपथ ग्रहण समपन्न

0
266

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड हनुमानगढ़ के नवनिर्वाचित संचालक मण्डल का शपथ ग्रहण का समारोह बुधवार को समपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप, भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रय विक्रय सहकारी समिति की मुख्य व्यवस्थापक रिन्नी काठपाल ने की। कार्यक्रम में हनुमानगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति के समस्त सदस्यों व ग्रामीणों ने भारी संख्या में भाग लिया।  पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप व जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने नवनियुक्त अध्यक्ष प्रेम कुमार गोदारा, उपाध्यक्ष जगदीश डाल, संचालक सदस्य सीताराम, सुनीता गजरोईया, कपिल गोदारा, कृष्णलाल ज्याणी, गुरतेज सिंह बराड़, निर्मला डोटासरा, नेतराम शास्त्री, रणजीत सांई, राजेन्द्र प्रसाद, जोतराम नोजल को पद की गोपनियता की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप ने समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों को सदैव किसान हित में कार्य करने की अपील की। अध्यक्ष पद ही सेवा के लिए होता है, कोई भी जनप्रतिनिधि हो वह समाज सेवा का ही मुख्य उद्देश्य होता है। साधन सहकारी एक बड़ा माध्यम होता है, किसानों के सेवा करने के लिए हम सदैव तत्पर हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने कहा कि केन्द्र सरकार ने सहकारिता मंत्रालय बनाकर किसानों की समस्याओं के समाधान का प्रयास किया है। उन्होने कहा कि अब केन्द्र से आने वाली प्रत्येक योजना का लाभ किसानों को सीधा मिलेगा, जिससे कि किसान सशक्त व मजबूत होगा। नवनियुक्त अध्यक्ष प्रेम गोदारा ने कहा कि हम किसानों के हित के लिए हमेशा समर्पित रहेगे। उन्होने कहा कि हमारे ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में टाउन सब्जी मंडी के पास समिति की जगह पर सुपरमार्केट डेवलप करना है जिससे कि किसानों को प्रत्येक सुविधा मंडी में ही मिल सके। समिति की और से सुभाष श्योराण, बृजलाल जांगू, राजेन्द्र गोदारा, इन्द्रसैन ने अतिथियों का स्वागत किया।

इस मौके पर भाजपा युवा नेता अमित सहू, इफको प्रतिनिधि मनीराम जाखड़, कृभकों प्रतिनिधि राजेश गोदारा, दीपक सहारण, भाजपा मण्डल अध्यक्ष जसपाल सिंह, मण्डल अध्यक्ष भरत गोदारा, मण्डल अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव, हरीप्रकाश सिंवर, सुबोध खोड़, संजय रोझ, राजेश खिचड़, बलविन्द्र सिंह, राममूर्ति गोदारा, कृष्णकांत बिश्नोई, देवेन्द्र मूण्ड, बलदेव चिश्तिया, सुखा सिंह, चन्द्र कड़वासरा, चन्द्रपाल गजरोईया, सतपाल सिंह, प्रदीप माली, त्रिलोक सहारण, गोपीराम बेनीवाल, मदन रेवाड़, नरेन्द्र डोटासरा पूर्व सरपंच, दारा सिंह गोदारा, नत्था सिंह, कालू सिंह राजपूत, मनफुल राहड़, रामकुमार गोदारा व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।