नग्न घूमने वाली महिलाएं कहलाती हैं मॉर्डन: सपा नेता अबू आज़मी

0
419

बेंगलुरु: 31 दिसंबर की रात नए साल के जश्न के दौरान महिलाओं से हुई छेड़छाड़ के मामले ने अब तूल पकड़ लिया। हाल ही में सपा नेता अबू आज़मी ने भी बेहद शर्मनाक टिप्पणी कर डाली है। उन्होंने इस घटना के लिए महिलाओं के पहनावे को दोषी ठहराते हुए कहा, ‘जो औरत नग्न घूमती है उसे ज्यादा मॉडर्न और फैशनेबल कहा जाता है। इससे पहले   कर्नाटक के गृहमंत्री जी. परमेश्वर ने इस पूरे घटनाक्रम के लिए युवाओं के रहन-सहन के पश्चिमी तौर-तरीकों को जिम्मेदार ठहराया।

बैंगलोर मिरर अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु के एमजी रोड और ब्रिगेड रोड पर हजारों पुरुषों की भीड़ ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और अश्‍लील हरकतें की। इन महिलाओं ने पुलिस के पास जाकर इसकी शिकायत की लेकिन कोई कारवाई नहीं की गई। अखबार में महिलाओं की पुलिस से गुहार लगाते हुए और रोते हुए तस्वीरें भी छापी गई। चौंकाने वाली बात ये रही कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान मौके पर 1500 पुलिसकर्मी मौजूद थे।

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने इस मामले पर पुलिस की कड़ी आलोचना की है। वहीं  गृहमंत्री जी. परमेश्वर की टिप्पणी के लिए उनकी आलोचना करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की।  उन्होंने एएनआई से कहा था, ‘नए साल के पहले दिन ऐसे वाकये होते रहते हैं। हम सावधानी बरत रहे हैं।’ इस बीच पुलिस ने कहा कि वह शनिवार की रात ब्रिगेड रोड और एमजी रोड के जंक्शन पर हुई कथित घटनाओं में शामिल आरोपियों की तलाश में जुटी है।