21 जून (रविवार) को कुल 59 सैंपल हनुमानगढ़ से बीकानेर भेजे  

0
356
हनुमानगढ़ से अब तक कुल 6359 कोरोना सैंपल भेजे जा चुके हैं बीकानेर

हनुमानगढ़। कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर रविवार को पूरे जिले से कुल 61 सैंपल लेकर बीकानेर भेजे गए हैं। पीएमओ डॉ एमपी शर्मा और मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ शंकर सोनी ने बताया कि कुल 61 सैंपल में से 30 सैंपल जिला अस्पताल में और 29 सैंपल नोहर के फेफाणा में लिए गए। जिन लोगों के सैंपल लिए गए हैं उनमें ज्यादातर की ट्रेवल हिस्ट्री, रैंडम सैंपल, हॉट स्पोट से आने की हिस्ट्री और पहले से कोरोना पोजिटिव मरीज के रिपीट सैंपल शामिल हैं।
मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ शंकर सोनी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर रविवार तक जिला अस्पताल से कुल 6359 सैंपल बीकानेर भेजे जा चुके हैं। जिनमें से 5804 नेगेटिव, 48 पॉजिटिव और 497 सैंपल की रिपोर्ट पैंडिग है। जिनमें 17 जून का एक, 18 जून का 1 सैंपल, 19 जून के 203 सैंपल, 20 जून के 233 और 21 जून के 59 सैंपल शामिल हैं। जिले के कुल 48 कोरोना पोजिटिव मरीजों में से 36 मरीज पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं। एक्टिव केस 12 हैं जिनमें से आधे से ज्यादा के फर्स्ट रिपीट सैंपल नेगेटिव आ चुके हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now