हनुमानगढ़। धन धन श्री गुरू अर्जुन देव जी महाराज के शहीदी दिवस पर सोमवार को गुरूद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह जी हनुमानगढ़ जंक्शन द्वारा अम्बडेकर चौक पर ठण्डे मीठे जल की छबील लगाई। छबील की शुरूवात हैड़ ग्रंथी जसवंत सिंह ने क्षेत्र की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की अरदास की गई। छबील में हजारों श्रद्धालुओं ने ठंडा मीठा जल पीकर अपनी प्यास बुझाई। मुख्य सेवादार जरनैल सिंह मुत्ती ने बताया कि शहीद गुरु अर्जुन देव जी महाराज को आज ही के दिन मुगलों द्वारा तती तवी पर बिठाकर शहीद किया गया था, उन्ही याद में राहगीरों को गर्मी से राहत देने के उद्देश्य से ठंडे मीठे जल की छबील लगाई गई व साथ ही पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखते हुए किसी भी तरह के प्लास्टिक के गिलास व प्लास्टिक का उपयोग नही किया। इस मौके पर जरनैल सिंह मुत्ती, राजेन्द्र सिंह, जीत सिंह, सरदार सुरेंद्र सिंह मास्टर, मलकीत सिंह मान, गुरचरण सिंह, बख्तावर सिंह, जोगेन्द्र सिंह, यादवेन्द्र सिंह, खुशविन्दर सिंह, करणी सिंह, सुखपाल सिंह, हरवीर सिंह सरां, बीरा सिंह, परविन्द्र सिंह मुत्ती, जगसीर सिंह मान सहित अन्य सेवादार ने छबील में सहयोग किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।