अलवर में गौरक्षकों की पिटाई से एक शख्स की मौत, 200 के खिलाफ केस दर्ज

0
410

राजस्थान: अलवर जिले में गौरक्षकों की पिटाई के बाद कथित गौ तस्करों में से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शनिवार को हरियाणा के रहने वाले 15 लोग छह गाड़ियों में गायों को लेकर जा रहे थे। उसी दौरान बहरोड के पास इन पर हमला कर दिया गया। मारपीट के दौरान 50 साल के पहलू खान को गंभीर चोट लगी। इलाज़ के दौरान सोमवार को उनकी मौत हो गई।

पुलिस का इस मामले में कहना है कि पहलू खान और उनके चार अन्य साथियों ने गाय को खरीदने संबंधी दस्तावेज भी पेश किए लेकिन इसके बावजूद उनकी पिटाई कर दी गई। स्थानीय बहरोड पुलिस के मुताबिक विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल से संबद्ध गौरक्षकों ने शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-8 के निकट जगुआस क्रॉसिंग के पास शनिवार शाम को इन गाड़ियों को रोका। इन लोगों ने आरोप लगाया कि वे अवैध रूप से गाय ले जा रहे हैं। ये वाहन जयपुर से आ रहे थे और हरियाणा के नूह जिले की तरफ जा रहे थे।

जब गाड़ियों में सवार लोगों पर हमला किया गया तो हमलावरों ने ड्राइवर अर्जुन को जाने दिया बाकी पांच पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनमें से पहलू खान की अलवर के एक अस्पताल में सोमवार रात को मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद बॉडी को परिजनों को सौंप दिया गया है। हालांकि इसके बाद घटना का एक वीडियो भी न्यूज एजेंसी एएनअाई ने शेयर किया है।

एनिमल एक्ट में मामला दर्ज:

पुलिस ने गायें ले जाने वाले 15 कथित गौ-तस्करों के खिलाफ राजस्थान बोवाइन एनिमल एक्ट 1995 के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं मारपीट करने वाले 200 लोगों के खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। हालांकि, मारपीट करने वाले किसी भी व्यक्ति की अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

डीएसपी परमाल गुर्जर के अनुसार हमले और मौत का मामला दर्ज किया गया है, लेकिन इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ़्तार नहीं किया गया है।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now