हनुमानगढ़। अखिल भारतवर्ष माहेश्वरी महिला संगठन के आवाहन पर हनुमानगढ़ जिला माहेश्वरी महिला संगठन एवं माहेश्वरी महिला संगठन हनुमानगढ़ जंक्शन द्वारा मर्यादित वस्त्र पहनने की परंपरा को बढ़ावा देने तथा सनातन संस्कृति के प्रति जागृति पैदा करने के उद्देश्य से साड़ी वाकेथम का आयोजन किया गया। वाकेथम हनुमान मंदिर सेक्टर 12 से प्रारंभ कर श्री बाबा रामदेव मंदिर तक महिलाओं ने भजन , देश भक्ति के गीत गाते हुए वाकेथन का आनंद लिया। मुख्य अतिथि के रूप में नगरपरिषद पार्षद मंजू रिणवा ने देवालय में लगाए गए सूचना पत्र का अनावरण किया एवम संस्था द्वारा मंजू रणवां से पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य से पौधारोपण भी करवाया गया ।
मुख्य अतिथि मंजू रणवां ने माहेश्वरी समाज द्वारा साड़ी वाकेथन प्रकल्प की प्रशंसा की एवं भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए। इस मौके पर गरीब लोगों के बीच मिट्ठी दही की लस्सी वितरण किया गया। जिला अध्यक्ष संजू बिहानी ने मुख्य अतिथि पार्षद मंजू रणवां का दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया। इस मौके पर हनुमानगढ़ जिला अध्यक्ष संजू बिहाणी, रेणु ढुढाणी, सुशील राठी, नर्मदा राठी, चंदा लखोटिया, मंजू सारड़ा, मीनू ढुढाणी, सुमन पेडीवाल , सूरज ढुढाणी, अर्चना बिहानी,मंजू राठी , मनीषा मोहता, ऋद्धि मोहता, हंसा चित्तलांगिया एवम वैश्य समाज की महिलाएं भी महिलाएं उपस्थित थी। उक्त आयोजन को सफल बनाने में समाज के कार्यकर्ता सुशील ढुढाणी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।