हनुमानगढ़। जीवन विकास संजीवनी फांउडेशन पूणे व लक्ष्य फिटनेर संस्था के संयुक्त तत्वाधान द्वारा आयोजित प्राकृतिक विद्या केन्द्र पर तीन दिवसीय प्राकृतिक स्वास्थय रोग उपचार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्धाटन प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ स्वामी भक्ति प्रकाश जी, राजेश चाव्हान, डीवाईएसपी विष्णु खत्री, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष तरूण विजय, अरोड़वंश सभा के अध्यक्ष खैरातीलाल मदान, युवा अध्यक्ष अनिल गक्खड़, उपाध्यक्ष विकास जुनेजा, स्वास्थय अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा, एएसआई भूप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। आयोजन समिति के संस्थापक पवन खत्री ने बताया कि तीन दिवसीय उक्त शिविर में प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ स्वामी भक्ति प्रकाश जी अपनी सेवाएं देगे। शिविर में कर्ण बिंदु, मर्म विद्या, शास्वत विद्या, नाड़ी परीक्षण के माध्यम से बड़े से बड़े रोग का ईलाज किया जायेगा। अतिथियों ने उक्त शिविर की सराहना करते हुए कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा हमारे देश की संस्कृति है और इसके माध्यम से इलाज प्राप्त कर पाना हमारा सौभाग्य है। उन्होने बताया कि वर्तमान समय में लोग तुरन्त ऐलोपैथी के माध्यम से ईलाज लेना पसंद करते हुए, जिसके साईडइफैक्ट बेहद ज्यादा है। परन्तु हमारी प्राकृतिक चिकित्सा के किसी भी तरह के साईडइफैक्टस नही है। इस मौके पर प्रेम चौपड़ा, नरेश नारंग, विक्रम खत्री, विक्रांत खत्री,जीवत नंदा सहित अन्य शहर के गणमान्य नागरीक मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।