निशुल्क एक्यूप्रेशर फिजियोथैरेपी शिविर का आयोजन किया

0
118
हनुमानगढ़। जंक्शन के गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह जी में रविवार को निशुल्क एक्यूप्रेशर फिजियोथैरेपी शिविर का आयोजन किया गया।  शिविर का शुभारंभ गुरुद्वारा के मुख्य सेवादार जरनैल सिंह मुत्ति, मास्टर सुरेंद्र अरोड़ा सहित प्रबंध समिति के सदस्यों ने क्षेत्र की सुख समृद्धि व खुशहाली की अरदास के पश्चात किया। गुरुद्वारा के मुख्य सेवादार जरनैल सिंह मुक्ति ने बताया कि उक्त शिविर 3 से 7 सितंबर तक गुरुद्वारा साहब में लगाया जाएगा। शिविर में मोटापा, घुटनों के दर्द, सर्वाइकल, जोड़ों के दर्द ,कमर दर्द, कब्ज, साइटिका, धरण सहित अन्य सभी बीमारियों का इलाज बिना किसी दवा के एक्यूप्रेशर विधि से किया गया। जिसमें विशेषज्ञ अवतार सिंह एवं हरीश कुमार ने अपनी सेवाएं दी। रविवार को लगाए गए निशुल्क शिविर में 135 लोगों लाभान्वित हुए। गुरु का लंगर अटूट बरताया गया। इस मौके पर  राजेन्द्र सिंह, भोला सिंह, जोगेन्दर सिंह सहित अन्य सेवादार मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।