स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखते हुए सफाई अभियान की शुरुआत

0
88
हनुमानगढ़। जंक्शन विनय वाटिका में विनय वाटिका सुधार समिति द्वारा स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखते हुए पूर्व पार्षद गौरव जैन के नेतृत्व में सफाई अभियान की शुरुआत की। समिति अध्यक्ष यादवेंद्र सिंह मान ने बताया कि पार्षद अंजना गौरव जैन के प्रयासों से वार्ड में चहुमुखी विकास कार्य तो हुए हैं साथ ही विनय वाटिका की सूरत भी बदली है। नगर परिषद द्वारा वार्ड की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है उसी से प्रेरित होकर विनय वाटिका सुधार समिति के सदस्य ने प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को पार्क में श्रमदान करने के अभियान की शुरुआत की गई। उन्होंने बताया कि इस अभियान के माध्यम से वार्ड के युवाओं को स्वच्छता का संदेश तो मिलेगा साथ ही साथ आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी फैलेगी। इस मौक़े पर जसवंतराय सिंगला, ऐड.जितेन्दर पाल गर्ग,केशव शर्मा,कुलवंत सिंह ,बलविंदर गर्ग ,डॉक्टर प्रीतपाल सिंह ,हनुमान प्रसाद छीपा,राजपाल सोखल आदि उपस्थित रहे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।