हनुमानगढ़। रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सेंट्रल एवं भारत विकास परिषद हनुमानगढ़ संगम के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के तहत सूरतगढ़ रोड रॉयल ड्रीम लैंड कॉलोनी में पौधारोपण किया गया। रोटरी क्लब अध्यक्ष अश्वनी गर्ग आशु ने बताया कि क्लब द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्य में अनेकों आयाम स्थापित किए हैं क्लब सदस्यों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के तहत प्रत्येक रविवार को पौधारोपण करने एवं पूर्व में लगाए गए पौधों की संभाल करने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि भारत विकास परिषद हनुमानगढ़ संगम के साथ मिलकर रोटरी क्लब द्वारा यह पौधारोपण अभियान शुरू किया गया है। इस मौके पर रोटरी क्लब अध्यक्ष अश्वनी गर्ग आशु, सचिव अतुल गुंबर, कोषाध्यक्ष व प्रोजेक्ट चेयरमैन केशव शर्मा ,हेमंत गोयल, सुरेंद्र सैनी, रोटरेक्ट क्लब अध्यक्ष पारस गर्ग, डॉ इच्छित जैन सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।